PM Modi In Parliament: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के जवाब में पूर्व पीएम जवाहरलाल नेहरू और इंदिरा गांधी के भाषणों का जिक्र कर कांग्रेस पर निशाना साधा.

image 25
sasiकांग्रेस सांसद शशि थरूर (फाइल फोटो) ( Image Source :PTI )

Shahshi Tharoor Reaction: राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार (5 फरवरी) को लोकसभा में कांग्रेस पर सियासी हमले किए. इस दौरान उन्होंने इंदिरा-नेहरू के कुछ बयानों का जिक्र भी किया. जिसके जवाब में कांग्रेस नेता शशि थरूर ने प्रतिक्रिया दी है. कांग्रेस नेता शशि थरूर ने प्रधानमंत्री मोदी पर एक ही भाषण को बार-बार दोहराने का आरोप लगाया.

शशि थरूर ने कहा, “प्रधानमंत्री जी एक ही भाषण बार-बार दे रहे हैं. पता नहीं उन्हें क्या हो गया हैं? वे थक गए हैं क्या? हम तो मोदी जी के भाषण देने के गुण का बहुत सम्मान करते हैं.” पीएम मोदी ने धन्यवाद प्रस्ताव पर देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू और इंदिरा गांधी को लेकर भी कटाक्ष किया.

‘कब तक नेहरू जी को लेकर बोलेंगे पीएम मोदी’
कांग्रेस नेता ने कहा, “नेहरू जी का देहांत हुए 60 साल हो गए हैं. कब तक वे (पीएम मोदी) उनको (जवाहर लाल नेहरू) लेकर भाषण देंगे.” थरूर ने पीएम मोदी के संबोधन को उनका लोकसभा का आखिरी भाषण तक कहा. उन्होंने दावा किया कि, “यह उनका लोकसभा में आखिरी भाषण था कुछ तो नया बोलना चाहिए था.”

पीएम मोदी ने इंदिरा गांधी का भी किया जिक्रउन्होंने इंदिरा गांधी के एक वक्तव्य का उल्लेख किया और कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री ने लाल किले से कहा था, ‘‘दुर्भाग्यवश हमारी आदत यह है कि जब कोई शुभ काम पूरा होने को होता है तो हम आत्मतुष्टि की भावना से ग्रस्त हो जाते हैं और कठिनाई आने पर नाउम्मीद हो जाते हैं. कभी तो ऐसा लगने लगता है कि पूरे राष्ट्र ने पराजय भावना को अपना लिया है.’

शेर सिंह कुस्तवार रिपोर्ट

my link _____ Https://thekhabardar.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here