Monday, March 31, 2025

India’s Got Latent controversy: Ranveer Allahbadia को मिलेगी राहत या बढ़ेगी मुश्किल? Supreme Court में आज होगी अहम सुनवाई

New Delhi : प्रसिद्ध यूट्यूबर और पॉडकास्टर रणवीर अल्लाहबादिया के लिए आज का दिन बेहद महत्वपूर्ण होने वाला है। सुप्रीम कोर्ट में उनकी याचिका पर सुनवाई होगी, जिसमें उन्होंने अपने खिलाफ दर्ज कई एफआईआर को एक साथ जोड़ने की मांग की है। यह मामला इंडियाज गॉट लेटेंट शो के विवाद से जुड़ा है, जहां उन्होंने और कॉमेडियन समय रैना ने महिलाओं और सेक्स से संबंधित कुछ विवादास्पद और कथित रूप से अश्लील टिप्पणियां की थीं। इस शो के कंटेंट को लेकर देशभर में तीखी आलोचना हुई, जिसके बाद मुंबई, गुवाहाटी और जयपुर पुलिस ने अलग-अलग एफआईआर दर्ज की। मामले की गंभीरता को देखते हुए महाराष्ट्र साइबर सेल, गुवाहाटी पुलिस और जयपुर पुलिस ने इस पर तेजी से कार्रवाई शुरू कर दी है।

रणवीर और समय रैना पर लगे आरोप, जांच एजेंसियों का समन
इस विवाद में सिर्फ रणवीर अल्लाहबादिया और समय रैना ही नहीं, बल्कि आशीष चंचलानी, अपूर्व मखीजा और जसप्रीत सिंह समेत कई अन्य लोग भी आरोपित हैं। महाराष्ट्र साइबर सेल ने रणवीर को 24 फरवरी को पेश होने के लिए समन भेजा है, जबकि समय रैना को 18 फरवरी को साइबर सेल के सामने हाजिर होना होगा। इसके अलावा, राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने भी इस मामले को गंभीरता से लिया है और सभी आरोपियों को 6 मार्च 2025 को पेश होने का निर्देश दिया है। हालांकि, रणवीर ने दावा किया है कि उन्हें जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं, जबकि समय रैना फिलहाल अमेरिका के तयशुदा दौरे पर हैं। जसप्रीत सिंह, जो वर्तमान में पेरिस में हैं, ने कहा कि वह 10 मार्च तक भारत लौटकर जांच में सहयोग करेंगे।

क्या सुप्रीम कोर्ट से मिलेगी राहत? या बढ़ेंगी मुश्किलें?
रणवीर अल्लाहबादिया ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल अपनी याचिका में यह अपील की है कि उनके खिलाफ दर्ज सभी एफआईआर को एक साथ जोड़कर एक ही स्थान पर जांच की जाए। इससे उन्हें अलग-अलग स्थानों पर जाकर कानूनी प्रक्रिया का सामना करने की परेशानी से राहत मिलेगी। लेकिन सवाल यह उठता है कि क्या सुप्रीम कोर्ट इस अपील को स्वीकार करेगा या फिर रणवीर और उनके सहयोगियों की मुश्किलें और बढ़ेंगी? इस मामले पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होने जा रही है, जो इस विवाद की दिशा तय कर सकती है। अगर अदालत एफआईआर को जोड़ने की मंजूरी देती है, तो रणवीर को राहत मिल सकती है, लेकिन अगर अदालत ने इसे खारिज कर दिया, तो उन्हें अलग-अलग स्थानों पर जाकर कानूनी प्रक्रिया का सामना करना होगा।

सोशल मीडिया पर बंटा देश, सेलेब्रिटीज ने रखी अपनी राय
इंडियाज गॉट लेटेंट विवाद ने सोशल मीडिया पर भी लोगों को दो धड़ों में बांट दिया है। जहां कुछ लोग इसे अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर हमला बता रहे हैं, वहीं कुछ इसे महिलाओं के प्रति अपमानजनक और समाज विरोधी बता रहे हैं। कई सामाजिक संगठनों और महिला आयोगों ने शो के कंटेंट की कड़ी आलोचना की है और इसे यूट्यूब से हटाने की मांग की थी, जिसके बाद प्लेटफॉर्म ने विवादित एपिसोड को डिलीट कर दिया। दूसरी ओर, समय रैना ने सार्वजनिक माफी जारी करते हुए कहा कि उनका मकसद सिर्फ लोगों को हंसाना था और उन्होंने इस मामले में पूरी जांच में सहयोग करने की बात कही है। अब देखना यह होगा कि सुप्रीम कोर्ट इस विवाद में क्या फैसला सुनाती है और क्या रणवीर अल्लाहबादिया को कोई राहत मिलती है या उनकी मुश्किलें और बढ़ती हैं।

- Advertisement -
For You

आपका विचार ?

Live

How is my site?

This poll is for your feedback that matter to us

  • 75% 3 Vote
  • 25% 1 Vote
  • 0%
  • 0%
4 Votes . Left
Via WP Poll & Voting Contest Maker
Latest news
Live Scores
Madhya Pradesh
26°C
Clear sky
3.3 m/s
23%
758 mmHg
20:00
26°C
21:00
25°C
22:00
25°C
23:00
24°C
00:00
23°C
01:00
23°C
02:00
22°C
03:00
21°C
04:00
21°C
05:00
20°C
06:00
20°C
07:00
24°C
08:00
28°C
09:00
31°C
10:00
33°C
11:00
34°C
12:00
35°C
13:00
36°C
14:00
36°C
15:00
36°C
16:00
35°C
17:00
34°C
18:00
31°C
19:00
29°C
20:00
28°C
21:00
28°C
22:00
27°C
23:00
27°C