Sunday, February 2, 2025

भारत की बेटियों ने रचा इतिहास, लगातार दूसरी बार जीता U19 Women’s T20 World Cup

मलेशिया के कुआलालंपुर स्थित बेयूमास ओवल स्टेडियम में खेले गए अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन कर साउथ अफ्रीका को हराकर लगातार दूसरी बार खिताब अपने नाम किया। पूरे टूर्नामेंट में दमदार खेल दिखाने वाली भारतीय टीम ने फाइनल में भी अपना दबदबा बनाए रखा और खिताबी मुकाबले में साउथ अफ्रीका को मात्र 82 रनों पर ऑलआउट कर दिया। भारतीय गेंदबाजों ने कसी हुई गेंदबाजी से साउथ अफ्रीका को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया, जहां गोंगडी त्रिशा ने 3 विकेट झटके, वहीं वैष्णवी शर्मा, आयुषी शुक्ला और परुणिका सिसोदिया ने 2-2 विकेट चटकाए। भारतीय गेंदबाजों की सधी हुई गेंदबाजी के आगे मिके वैन वूर्स्ट (23), जेम्मा बोथा (16) और फे काउलिंग (15) ही कुछ संघर्ष कर सकीं। कुल मिलाकर, भारतीय गेंदबाजों ने मैच को पहले ही झुकाने का काम कर दिया था।

महज 83 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की ओपनिंग जोड़ी ने सधी हुई शुरुआत की। गोंगडी त्रिशा और कमलिनी की जोड़ी ने 4.3 ओवरों में ही 36 रन जोड़कर टीम को शानदार शुरुआत दी। भारतीय बल्लेबाजों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए सिर्फ 1 विकेट खोकर लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया। इस जीत के साथ ही भारत ने अपनी बादशाहत साबित की और महिला क्रिकेट में एक नया इतिहास रच दिया। इस ऐतिहासिक जीत के बाद पूरे देश में जश्न का माहौल है, और क्रिकेट प्रेमियों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। बता दें, इससे पहले साल 2023 में भी भारत ने अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप जीता था, और अब 2025 में भी खिताब पर कब्जा जमाकर भारतीय महिला क्रिकेट का दबदबा कायम रखा है।

इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा। भारत ने वेस्टइंडीज को 9 विकेट, मलेशिया को 10 विकेट, श्रीलंका को 60 रन, बांग्लादेश को 8 विकेट और स्कॉटलैंड को 150 रनों से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। फिर इंग्लैंड को सेमीफाइनल में 9 विकेट से मात देकर फाइनल में कदम रखा। पूरे टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने एक भी मैच नहीं गंवाया और अंततः चैंपियन बनकर उभरी। इस जीत ने भारत में महिला क्रिकेट के भविष्य को और मजबूत किया है। अब उम्मीद है कि यह ऐतिहासिक जीत भारतीय महिला क्रिकेट को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगी और युवा प्रतिभाओं को प्रेरित करेगी। निकी प्रसाद की कप्तानी में टीम इंडिया का यह प्रदर्शन भारतीय क्रिकेट के लिए गर्व का क्षण है।

- Advertisement -
For You

आपका विचार ?

Live

How is my site?

This poll is for your feedback that matter to us

  • 75% 3 Vote
  • 25% 1 Vote
  • 0%
  • 0%
4 Votes . Left
Via WP Poll & Voting Contest Maker
Latest news
Live Scores