पाकिस्तान में कुछ भी हो सकता है इसका इससे बड़ा उदाहरण नहीं देखने को मिलेगा। भारतीय टीम ने पाकिस्तान को हराया तो उसे वहां पंडितों का जादू-टोना बताया गया। पैनलिस्ट बोलते दिखे कि 22 पंडितों से पाकिस्तान खिलाड़ियों पर जादू-टोना करवाया गया।
दुबई: भारतीय क्रिकेट टीम को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के महामुकाबले में 22 पंडितों ने जीत दिलाई है। इन 22 पंडितों को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने हायर किया था और टीम इंडिया के स्टेडियम पहुंचने से पहले ही 7 पंडित जादू-टोना करने लगे थे। इसके बाद 22 पंडितों ने मिलकर पाकिस्तान के 11 खिलाड़ियों को डिस्ट्रैक्ट किया और भारतीय टीम को जीत दिला दी। जी नहीं, यह हम नहीं कह रहे हैं, बल्कि पाकिस्तान के एक न्यूज चैनल पर दावा किया गया है। उसके पैनल की मानें तो भारतीय टीम पाकिस्तान को हराने के लिए काली पिच पर तैयारी करती है और हार्दिक पंड्या फूंक मारकर मैच का पासा पलट देते हैं।
दरअसल, एक पाकिस्तानी न्यूज चैनल Discover Pakistan TV पर 6 लोगों का पैनल आपस में बातचीत करते दिख रहा है। वीडियो में एक पैनलिस्ट दावा करता है भारत ने 22 पंडित हायर किए हैं, जो भारत की जीत के लिए पाकिस्तान की टीम पर जादू-टोना कर रहे हैं। यही वजह है कि भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं आई। पाकिस्तान में उन्हें एंट्री नहीं मिलती, जबकि दुबई में ऐसा करना भारत के लिए आसान है।
यही नहीं, दूसरा व्यक्ति दावा करता है कि 7 पंडित तो पहले ही स्टेडियम पहुंच जाते हैं। वे जादू-टोना शुरू कर देते हैं। इस पर एक महिला एंकर हार्दिक पंड्या के लिए अपशब्द का इस्तेमाल करती है और कहती है कि ये सब चालबाजियां हमारे खिलाफ नहीं चलेंगी। इस तरह की हास्यास्पद बातें करते हुए आपस में तय करते हैं कि पाकिस्तान के लिए दुआ करेंगे। जैसे ही सभी दुआ में हाथ उठाते हैं तो उनमें से एक इस बात का भी मजाक बताना है।
दूसरी ओर, पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान भी मैच हारता स्टेडियम में बैठकर दुआ पढ़ते नजर आए। इस मोमेंट का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वहाब रियाज, आकाश चोपड़ा और सुरेश रैना इस पर बात भी कर रहे हैं।
हार के बाद शर्म से गड़े जा रहे थे पाकिस्तानी… कप्तान मोहम्मद रिजवान से बाबर आजम तक की देखें तस्वीरें
उल्लेखनीय है कि भारतीय टीम ने पाकिस्तान से मिले 242 रनों के लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया। टीम इंडिया के लिए कुलदीप यादव ने 3 विकेट झटके, जबकि हार्दिक पंड्या ने 2 विकेट अपने नाम किए। इसके बाद बल्लेबाजी में शुभमन गिल ने 46 रन की पारी खेली, जबकि विराट कोहली ने नाबाद 100 रन ठोके। उनके अलावा श्रेयस अय्यर ने 56 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। भारत को टूर्नामेंट में अपना आखिरी मैच न्यूजीलैंड से 2 मार्च को खेलना है।