दुबई: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले सेमीफाइनल में टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच एक रोमांचक जंग होने जा रही है। यह मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा, जहां भारतीय टीम को जीत के लिए कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ सकता है। खास बात यह है कि 11 ऐसे संयोग बन रहे हैं, जो भारत के पक्ष में नहीं दिख रहे। आखिरी बार भारत ने 2011 वर्ल्ड कप के नॉकआउट मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराया था, लेकिन इसके बाद से तीन बार भारतीय टीम नॉकआउट में कंगारुओं के खिलाफ पराजित हुई है। क्या इस बार इतिहास बदलेगा, या फिर वही कहानी दोहराई जाएगी?
संयोग जो भारत के लिए बन रहे हैं चिंता का कारण
इस सेमीफाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया के अलावा दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड ने भी क्वालीफाई किया है। दिलचस्प बात यह है कि 2015 वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भी यही चार टीमें आमने-सामने थीं। इसके अलावा 2015 के वर्ल्ड कप से जुड़ी कई घटनाएं इस बार दोबारा सामने आ रही हैं, जो भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए चिंता का कारण बन सकती हैं।
विराट कोहली का पाकिस्तान के खिलाफ शतक: 2015 वर्ल्ड कप में विराट ने पाकिस्तान के खिलाफ शतक जड़ा था और इस बार भी ग्रुप स्टेज में उन्होंने यही कारनामा दोहराया।
ऑस्ट्रेलिया से सामना: 2015 में भी भारत का सेमीफाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से हुआ था और इस बार भी यही स्थिति बनी हुई है।
‘जॉनसन’ सरनेम का तेज गेंदबाज: 2015 में मिचेल जॉनसन थे, इस बार स्पेंसर जॉनसन हैं।
मार्च में नॉकआउट मुकाबले: 2015 में नॉकआउट मैच मार्च में हुए थे और इस बार भी यही हो रहा है।
अलग-अलग देशों में सेमीफाइनल: 2015 में दो अलग-अलग देशों में सेमीफाइनल हुए थे, इस बार भी ऐसा ही हो रहा है।
वर्ल्ड कप के अगले साल टी20 वर्ल्ड कप: 2015 के बाद भारत में 2016 का टी20 वर्ल्ड कप हुआ था, 2025 के बाद भारत 2026 में इसकी मेजबानी करेगा।
आईपीएल चैंपियन केकेआर: 2015 में आईपीएल चैंपियन केकेआर थी और इस बार भी वही टीम चैंपियन है।
केकेआर ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान को हराया: 2015 में भी केकेआर ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान की टीम को हराया था, इस बार भी ऐसा ही हुआ।
राहुल द्रविड़ की राजस्थान रॉयल्स में वापसी: 2015 में वह राजस्थान रॉयल्स के साथ जुड़े थे और इस बार भी आईपीएल में वापसी कर रहे हैं।
आर अश्विन की सीएसके में वापसी: 2015 में अश्विन चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेले थे और इस बार भी वही टीम उनका हिस्सा है।
क्या भारत इस बार बदल पाएगा इतिहास?
क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है, लेकिन ये 11 संयोग भारत के क्रिकेट प्रेमियों के लिए चिंताजनक हो सकते हैं। हालांकि, रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम दमदार प्रदर्शन कर रही है और अगर टीम संयोजन सही बैठा, तो यह मुकाबला जीतकर फाइनल में प्रवेश कर सकती है। भारत की बॉलिंग लाइनअप मजबूत है और विराट कोहली, शुभमन गिल, और सूर्यकुमार यादव जैसे बल्लेबाज फॉर्म में हैं।
फैंस के बीच जबरदस्त उत्साह, क्या नया इतिहास लिखेगी टीम इंडिया?
क्रिकेट प्रेमियों के बीच इस मुकाबले को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच का यह मैच सिर्फ एक सेमीफाइनल नहीं, बल्कि गौरव और जज्बे की परीक्षा है। क्या भारतीय टीम इन संयोगों को तोड़कर नया इतिहास रचेगी, या फिर दुबई में 2015 का इतिहास दोहराया जाएगा? इसका जवाब हमें सेमीफाइनल मुकाबले में मिलेगा।