Sunday, December 14, 2025

Madhya Pradesh में भीषण गर्मी के साथ ओलावृष्टि का कहर, कई जिलों में लू का प्रकोप

मध्यप्रदेश में इस वक्त मौसम ने वो रुख अपनाया है, जो पहले कभी इतनी तीव्रता से नहीं देखा गया। कहीं तापमान 42 डिग्री के पार जा चुका है, तो कहीं अचानक ओलों की बारिश से खेत तबाह हो गए हैं। धार और रतलाम में सबसे ज़्यादा गर्मी दर्ज की गई — धार में 42.3 और रतलाम में 42.2 डिग्री सेल्सियस। इंदौर में गर्म हवाओं की वजह से दो दर्जन से ज़्यादा मोरों की मौत की खबरें सामने आईं। वन विभाग भले दो ही मोरों की हीटवेव से मौत की पुष्टि कर रहा हो, लेकिन स्थानीय लोग कह रहे हैं कि संख्या कहीं ज़्यादा है। शिवपुरी, मुरैना और सागर जैसे जिलों में ओलों के साथ बारिश ने किसानों की मेहनत को मिनटों में मिट्टी में मिला दिया।

गुरुवार की शाम मुरैना जिले में अचानक तेज हवाएं चलीं और बड़े आकार के ओले गिरने लगे। कैलारस, सबलगढ़ और रामपुर क्षेत्र के किसानों की फसलें खेतों में रखी थीं, जिन्हें ओलों ने चंद मिनटों में बर्बाद कर दिया। इसी तरह सागर जिले में भी मौसम ने करवट ली और तेज बारिश के साथ ओलों की मार ने गेहूं की तैयार फसल को गंभीर नुकसान पहुँचाया। जहाँ एक ओर किसानों ने महीनों की मेहनत से फसल उगाई थी, वहीं अब उन्हें सिर्फ टूटे हुए ख्वाब और बर्बाद खेत नसीब हो रहे हैं। राज्य सरकार की ओर से अभी तक कोई तात्कालिक राहत की घोषणा नहीं की गई है, जो इन हालातों में और भी चिंता का विषय है।

प्रदेश के बड़े शहरों का तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है। भोपाल 41.3 डिग्री, इंदौर 40.3 डिग्री, ग्वालियर 39.6 डिग्री, जबलपुर 40.6 डिग्री, उज्जैन 41 डिग्री, खंडवा 42.1 डिग्री, गुना-नर्मदापुरम 42 डिग्री… ये आंकड़े सिर्फ नंबर नहीं, गर्मी की गंभीरता को दर्शा रहे हैं।
मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन का कहना है कि वेस्टर्न डिस्टर्बेंस और ट्रफ के सक्रिय होने से यह स्थिति अगले तीन दिन तक बनी रह सकती है। यानी प्रदेश को फिलहाल राहत मिलने के आसार नहीं हैं।

तेज़ गर्मी के चलते प्रदेश सरकार ने कुछ जिलों में स्कूलों का समय बदलने का फैसला लिया है। अब भोपाल, रतलाम, उज्जैन, शिवपुरी, नीमच सहित कई जिलों में स्कूलों की कक्षाएं दोपहर 12 बजे तक ही आयोजित की जाएंगी। यह निर्णय बच्चों की सेहत को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। लेकिन सवाल ये भी है कि क्या सिर्फ समय बदल देने से बच्चों को गर्मी की इस मार से बचाया जा सकेगा? या फिर ज़रूरत है पूरे प्रदेश में एक सुसंगत योजना की जो इन हालातों से निपटने में कारगर साबित हो सके।

- Advertisement -
For You

आपका विचार ?

Live

How is my site?

This poll is for your feedback that matter to us

  • 75% 3 Vote
  • 25% 1 Vote
  • 0%
  • 0%
4 Votes . Left
Via WP Poll & Voting Contest Maker
Latest news
Live Scores