[gtranslate]

Friday, November 15, 2024

[gtranslate]

IIT-BHU गैंगरेप…तीनों आरोपियों को पकड़ने MP गई थी ‌पुलिस:रीवा में चुनाव प्रचार कर रहे थे, अब मोबाइल की फोरेंसिक जांच होगी

IIT-BHU गैंगरेप मामले में रोजाना नए खुलासे सामने हो रहे हैं

IIT-BHU गैंगरेप मामले में रोजाना नए खुलासे सामने हो रहे हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार, वाराणसी पुलिस तीनों आरोपियों को ट्रेस करते हुए मध्य प्रदेश तक गई थी। यहां तीनों आरोपी कुणाल, सक्षम और अभिषेक रीवा में चुनाव में सोशल मीडिया कैंपेनिंग कर रहे थे। यहीं पुलिस ने CCTV फुटेज से तीनों आरोपियों के चेहरे का मिलान किया।

सूत्रों के मुताबिक, तीनों आरोपी कन्फर्म होने के बाद टीम वापस वाराणसी आ गई। फिर यहां इलेक्ट्रानिक सबूत इकट्‌ठा किए, क्योंकि, मामला हाई-प्रोफाइल था, इसलिए पुलिस कोई भी चूक नहीं करना चाहती थी। वाराणसी लौटकर पुलिस ने सबूत जुटाने शुरू कर दिए।

वारदात के दौरान तीनों आरोपियों ने छात्रा का न्यूड वीडियो बनाया था। यह वीडियों किस आरोपी के मोबाइल से शूट हुआ था। यह अभी पुलिस ने नहीं बताया है। हालांकि, सूत्रों के मुताबिक जिस मोबाइल से वीडियो शूट हुआ था उसकी फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है।यही नहीं, वारदात के बाद तीनों आरोपियों ने किस-किस से बात की। किस किस के संपर्क में रहे। यह पता करने के लिए वाराणसी पुलिस तीनों की जांच कराने जा रही है। छात्रा के जिस न्यूड वीडियो को इन्होंने शूट किया था। उसे डिलीट कर दिया या फिर उसका क्या किया। पुलिस इस बारे में भी जांच कर रही है। बताया जा रहा है पुलिस आरोपियों के मोबाइल लोकेशन और CCTV फुटेज को बतौर साक्ष्य कोर्ट में चार्जशीट जमा होने के बाद सब्मिट करने की तैयारी में है।

30 दिसंबर की रात गिरफ्तारी के बाद 31 दिसंबर को तीनों आरोपियों को 14 दिन की रिमांड पर जेल भेज दिया गया था। जेल सूत्रों के मुताबिक, तीनों आरोपियों को सेंट्रल जेल की बैरक नंबर-10 में रखा गया है। क्वारंटाइन के 10 दिन पूरा करने के बाद अगर जांच में कोरोना नहीं निकला तो इन्हें अलग-अलग बैरकों में रखा जाएगा।

जेल के अंदर स्टाफ के सामने ये लोग खुद को निर्दोष बता रहे हैं। बार-बार जेल अफसरों से बात करने की कोशिश कर रहे हैं। हालांकि, बैरक में रहने के दौरान सामान्य तरीके से खाना खाया। जेल के अंदर भी इनके ऊपर निगरानी रखी जा रही है।
ये भी पढ़ें… http://रीवा में आज से दौड़ेंगी बसें:रीवा बस एसोसिएशन ने कहा शाम तक लौट आएंगे सभी बस चालक https://thekhabardar.com/रीवा-में-आज-से-दौड़ेंगी-बस/

IIT-BHU में 1 नवंबर की रात गैंगरेप के बाद तीनों आरोपी घर जाकर सो गए थे। वारदात के बाद 3 दिन तक यह वाराणसी में ही रहे। इस दौरान ये सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहे। आरोपी कुणाल पांडेय ने यूपी के मंत्री की पोस्ट भी शेयर की। इसके बाद तीनों मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में BJP प्रत्याशी की कैंपेनिंग के लिए चले गए थे। मैं अपने हॉस्टल की ओर भागी तो पीछे से बाइक की आवाज आने लगी। डर के मारे एक प्रोफेसर के आवास में घुस गई। वहां पर 20 मिनट तक रुकी और प्रोफेसर को आवाज दी। प्रोफेसर ने मुझे गेट तक छोड़ा। उसके बाद पार्लियामेंट सिक्योरिटी कमेटी के राहुल राठौर मुझे IIT-BHU पेट्रोलिंग गार्ड के पास लेकर पहुंचे। जहां से मैं अपने हॉस्टल तक सुरक्षित आ पाई। तीनों आरोपियों में से एक मोटा, दूसरा पतला और तीसरा मीडियम हाइट का था।

- Advertisement -
For You

आपका विचार ?

[IT_EPOLL_POLL id="8955"][/IT_EPOLL_POLL]

Latest news
Live Scores