Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी में भारत का पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश से होना है. मुकाबले के लिए टीम इंडिया जोरदार तैयारी कर रही है. उसने रविवार (16 नवंबर) को दुबई के आईसीसी एकेडमी में जमकर अभ्यास किया.
Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी में भारत का पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश से होना है. मुकाबले के लिए टीम इंडिया जोरदार तैयारी कर रही है. उसने रविवार (16 नवंबर) को दुबई के आईसीसी एकेडमी में जमकर अभ्यास किया. इस दौरान कई मजेदार वाकये देखने को मिले. विराट कोहली, रोहित शर्मा, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह जैसे खिलाड़ियों ने नेट्स पर पसीना बहाया.वहीं हेड कोच गौतम गंभीर, बैटिंग कोच शितांशु कोटक और असिस्टेंट कोच अभिषेक नायर सहित कोचिंग स्टाफ भी जुटे रहे.
ऑस्ट्रेलिया से दुबई में बेहतर माहौल
ट्रेनिंग के समय भारतीय खेमे में माहौल काफी उत्साहित था. खिलाड़ी काफी रिलैक्स दिख रहे थे और मुस्कुरा रहे थे. एक-दूसरे से मजाक कर रहे थे और कठिन ट्रेनिंग से गुजर रहे थे. ऑस्ट्रेलिया में माहौल के विपरीत यहां खिलाड़ी हंसी-मजाक भी कर रहे थे. रोहित ने किसी खिलाड़ी से कहा, “गेंद का समय लें. अगर आप उस कवर फील्डर को मारते हैं, तो यह एक बाउंड्री है.”
ट्रेनिंग के दौरान क्या-क्या हुआ?
वहीं, कैमरे में विराट कोहली, गंभीर और कोटक की मुस्कान भी कैद हुई. स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को रवींद्र जडेजा से गुजराती में कुछ कहते हुए देखा गया. रोहित ने तब कैचिंग सेशन की कमान संभाली, रैकेट से हवा में टेनिस बॉल मारी. वहीं, अभिषेक नायर भी कैमरे में नजर आए. उन्होंने नेट्स इस्तेमाल करने के लिए जरूरी बातें समझाईं. नायर ने खिलाड़ियों से कहा, ”सेंटर में तीन नेट है. आपने जो कुछ भी किया है उसके बाद यदि आप कुछ अतिरिक्त काम करना चाहते हैं, तो आपके पास पीछे दो नेट हैं. आप वहां कुछ काम कर सकते हैं.” जैसे ही निर्देश दिए गए रोहित-कोहली नेट्स की ओर गए और दोनों ने शमी-अर्शदीप का सामना किया.
हार्दिक ने खुद से की बात
फिर कैमरा हार्दिक की ओर मुड़ा. वह गेंद को ठीक से नहीं खेल पाए थे. इससे नाखुश होकर हार्दिक ने खुद से एक बात किया और कहा ”हार्दिक, यह बल्ले के नीचे है. अगर मारना है तो मार के जा.” कोहली गिल के बगल में बल्लेबाजी कर रहे थे. उन्होंने युवा खिलाड़ी से कहा, ”इस प्रक्रिया का आनंद लें.”
हर्षित से नाराज हुए नायर
हार्दिक ने वॉशिंगटन सुंदर को कुछ बल्लेबाजी टिप्स दिए. दूसरी ओर, तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने ऋषभ पंत के सामने तेज गेंदबाजी की थी. उनकी अधिक आक्रामकता से अभिषेक नायर नाखुश हो गए और उसे कम करने के लिए कहा.
हार्दिक अगर मारना है तो…खुद से क्यों बात कर रहे थे पांड्या? हर्षित राणा ने नाराज हुए अभिषेक नायर!
- Advertisement -
For You
आपका विचार ?
Live
How is my site?
This poll is for your feedback that matter to us
Latest news
Live Scores






Total Users : 13156
Total views : 32004