सोशल मीडिया पर एक बार फिर ‘आईआईटी वाले बाबा’ उर्फ अभय सिंह ग्रेवाल का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस बार बाबा ने चौंकाने वाला दावा किया है कि भगवान शिव उनके सपने में आए और उन्हें विष्णु का अवतार बताया। वीडियो में बाबा कहते हैं, “मैं बहुत प्योर हार्ट वाला इंसान हूं, मेरी बातों पर कब यकीन करोगे? जब तक समझोगे, मैं सुदर्शन चक्र से तुम्हें काट चुका होऊंगा।” बाबा की इन बातों ने इंटरनेट पर हंगामा मचा दिया है, और लोग जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कई लोग इसे महज नशे का असर बता रहे हैं, तो कुछ इसे अंधविश्वास और आडंबर को बढ़ावा देने वाला करार दे रहे हैं।
‘मेरी शक्तियों को पहचानो, नहीं तो…’वायरल वीडियो में बाबा ने खुद को विष्णु का अवतार बताते हुए कहा, “भगवान शिव ने कहा कि मैं कल्कि हूं। अगर तुमने मेरी शक्तियों को नहीं पहचाना, तो सुदर्शन चक्र और त्रिशूल से तुम्हें खत्म कर दूंगा।” वीडियो में उनके दावे और विचित्र हरकतें देखकर लोग हैरान हैं। मुंबई आईआईटी से एयरोस्पेस इंजीनियरिंग करने वाले इस बाबा ने अध्यात्म के क्षेत्र में आकर लाखों की नौकरी छोड़ दी थी। उनका यह दावा कि वे स्वयं भगवान विष्णु के अवतार हैं, सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है।
सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़यह वीडियो विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर शेयर किया जा रहा है और हजारों बार देखा जा चुका है। कई यूजर्स ने वीडियो पर तीखी टिप्पणियां की हैं। एक यूजर ने लिखा, “जिस अखाड़े में ये थे, वहां के प्रमुख ने इन्हें पागल करार दिया था।” वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, “ऐसे बाबा अंधविश्वास और पाखंड को बढ़ावा देते हैं, सरकार को इन पर कार्रवाई करनी चाहिए।”






Total Users : 13156
Total views : 32004