महाकुंभ के दौरान वायरल हुई मोनालिसा को अपनी फिल्म में कास्ट करने वाले चर्चित फिल्म निर्देशक सनोज मिश्रा इस समय रेप के आरोप में जेल में हैं। लेकिन अब इस केस ने एक अप्रत्याशित मोड़ ले लिया है। एक महिला का वीडियो सामने आया है, जिसमें वह स्पष्ट रूप से कह रही है कि, “मेरे साथ बलात्कार हुआ ही नहीं… सनोज निर्दोष हैं।” इस बयान ने न सिर्फ सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है, बल्कि उस रिपोर्टिंग और जांच प्रक्रिया पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं जो बिना पुष्टि के सनोज मिश्रा को अपराधी की तरह पेश कर चुकी थी। महिला का दावा है कि उसे बहकाकर, दबाव डालकर और झूठी एफआईआर में रेप की धाराएं शामिल कर दी गईं।
वीडियो में महिला भावुक होकर कहती है कि वह निर्देशक को पिछले 5 साल से जानती थी और दोनों के बीच रिश्ते में खटपट होती रही। लेकिन वसीम रिज़वी नाम के व्यक्ति ने इस आपसी झगड़े का फायदा उठाकर उन्हें फंसा दिया। महिला का आरोप है कि कुछ लोगों ने उसे एक महिला वकील से मिलवाया, जिसने उसकी सीमित समझ और गांव की पृष्ठभूमि का फायदा उठाकर एफआईआर में 376 और 354 जैसी गंभीर धाराएं जोड़ दीं। महिला कहती है, “मैंने सिर्फ एफआईआर की बात कही थी, कभी नहीं कहा कि रेप हुआ है।” जब उसने बाद में विरोध किया, तो उसे धमकाया गया और केस वापस लेने पर ब्लैकमेल भी किया गया।
महिला ने इस पूरे घटनाक्रम में अपनी गलती स्वीकार करते हुए हाईकोर्ट में हलफनामा तक दायर किया है और कोर्ट से सनोज मिश्रा को बेल देने की अपील की है। लेकिन अब तक उन्हें राहत नहीं मिल पाई है। वह कहती है, “मैं अपनी मर्जी से उनके साथ रहती थी। हमारे बीच गलतफहमियां थीं, लेकिन रेप जैसी कोई बात नहीं थी।”







Total Users : 13294
Total views : 32196