“एक सवाल जो हर भारतीय के दिल में तैर रहा है – क्या अब अपने ही देश में डरकर जीना होगा?” जम्मू-कश्मीर के खूबसूरत पहलगाम की वादियों में गूंजे गोलियों के शोर ने पूरे देश को हिला दिया है। जहां एक ओर टूरिस्ट अपनी छुट्टियों का लुत्फ उठाने पहुंचे थे, वहीं दूसरी ओर कायर आतंकियों ने निर्दोषों पर हमला कर उनकी जिंदगियां छीन लीं। इस हमले में अब तक 16 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है और कई घायल हैं। दिल को झकझोर देने वाले इस आतंकी वारदात ने न केवल आम जनता, बल्कि फिल्म इंडस्ट्री के सितारों को भी गुस्से और ग़म से भर दिया है। सोशल मीडिया पर गूंजते ये शब्द अब सिर्फ़ भावनाएं नहीं, बल्कि एक सवाल हैं – आखिर कब तक?
इस नृशंस हमले पर बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी साझा करते हुए लिखा, “कश्मीर के पहलगाम में बेगुनाह टूरिस्ट पर कायरता के साथ आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करता हूं। सभ्य समाज में आतंक के लिए कोई जगह नहीं होनी चाहिए।” उन्होंने शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदना जताई और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। वहीं अक्षय कुमार ने X (पूर्व ट्विटर) पर लिखा, “स्तब्ध हूं। निर्दोषों की हत्या पाप है। परिवारों के लिए प्रार्थना करता हूं।” मनोज मुंतशिर की तीखी प्रतिक्रिया ने एक बार फिर दिखाया कि यह हमला सिर्फ शरीर पर नहीं, बल्कि आत्मा पर है। उन्होंने लिखा, “आतंकवादी का कोई मजहब नहीं होता… हे ईश्वर, अगले जन्म में मुझे भेड़िया बनाना ताकि मैं ऐसा कहने वाले बुद्धिजीवियों का मुंह नोच लूं।”
भोजपुरी अभिनेता और सांसद रवि किशन ने लिखा – “उन्होंने ना राज्य पूछा, ना भाषा, ना जाति। उन्होंने सिर्फ़ धर्म पूछा।” ये लाइन उस गहरी सच्चाई को उघाड़ती है जिसे बार-बार अनदेखा किया जाता है। एक्ट्रेस हिना खान ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, “पहलगाम… क्यों, क्यों, क्यों?” उनका सवाल पूरे देश की भावना को शब्द देता है। क्या हम अब टूरिज़्म से भी डरने लगें? क्या हमारे ही देश में सैर-सपाटा एक खतरा बन चुका है? ये एक हमला नहीं, हमारी आज़ादी पर सीधा प्रहार है।
भोजपुरी सुपरस्टार आम्रपाली दुबे ने भी इस हमले पर शोक जताते हुए इंसाफ की मांग की। उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी में लिखा, “कब तक अपने ही देश में डर कर जिया जाएगा! वे भगवान के लिए टूरिस्ट थे।” उन्होंने पूरे देश और शोक संतप्त परिवारों को इंसाफ दिलाने की मांग उठाई। वहीं टीवी अभिनेता शोएब इब्राहिम जो अपनी पत्नी दीपिका कक्कड़ और बेटे रुहान के साथ कश्मीर में छुट्टियां मना रहे थे, उन्होंने बताया कि हमले से ठीक पहले ही वे कश्मीर से दिल्ली लौट चुके थे। उन्होंने अपने फैंस को धन्यवाद कहा जिन्होंने उनकी सलामती की चिंता की।







Total Users : 13279
Total views : 32179