Saturday, December 6, 2025

तुम क्‍या जानो देश प्रेम क्‍या है, नीच हो, नीच ही मरोगे… बौखलाए Javed Akhtar, Kohli पर ट्वीट, यूजर्स को फटकार

जावेद अख्‍तर ने सोशल मीडिया पर उन बेहूदे यूजर्स को कड़ी फटकार लगाई है, जिन्‍होंने विराट कोहली की तारीफ में किए गए उनके ट्वीट को निशाना बना। 80 साल के गीतकार ने इस्‍लामोफोब‍िया से पीड़‍ित इन यूजर्स से यहां तक कहा कि ‘मेरी रगों में देश के प्रेमियों का खून है और तुम्‍हारी रगों में अंग्रेजों के नौकरों का।’

बॉलीवुड के दिग्‍गज गीतकार और स्‍क्रीनप्‍ले राइटर जावेद अख्‍तर ने सोशल मीडिया पर बेहूदा यूजर्स को जमकर फटकार लगाई है। अपनी संजीदगी और बेबाकी के लिए मशहूर जावेद साहब का गुस्‍सा उस समय फूट पड़ा, जब रविवार रात को पाकिस्‍तान के ख‍िलाफ भारत की जीत के बाद उन्‍होंने विराट कोहली के लिए ट्वीट किया और फिर कुछ घटिया यूजर्स ने उन्‍हें ट्रोल करने की कोश‍िश की। इस दौरान जावेद अख्‍तर इस कदर तमतमा गए कि एक यूजर से यहां तक कह दिया कि ‘तुम नीच इंसान हो और नीच ही मरोगे।’

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान के ख‍िलाफ विराट कोहली ने शानदार शतकीय पारी खेली। टीम इंडिया ने मैच जीता। इस पर हर भारतीय की तरह जावेद अख्‍तर की भी खुशी का ठ‍िकाना नहीं था। उन्‍होंने तत्‍काल रात 9:49 बजे ट्विटर (X) पर लिखा, ‘विराट कोहली, जिंदाबाद!!! हम सभी को आप पर बहुत गर्व है!!!’

एक जाहिल यूजर ने लिखा- बाबर का बाप कोहली है, बोलो जय श्री राम!

यकीनन, जावेद अख्‍तर ने जो लिखा, वो हर भारतीय के दिल की आवाज है। लेकिन उन घटिया सोच वाले अपनपढ़-जाहिलों का कुछ नहीं हो सकता, जिनकी रगों में खून की जगह उन्‍माद बहता है। एक ऐसे ही बेहूदा यूजर ने जावेद अख्‍तर के पोस्‍ट पर कॉमेंट किया, ‘जावेद। बाबर का बाप कोहली है। बोलो, जय श्री राम!’

navbharat times 118527105

जावेद अख्‍तर बोले- तुम क्‍या जानो देश प्रेम क्‍या होता है

जावेद अख्‍तर ने जैसे ही यह कॉमेंट पढ़ा, इस्लामोफोबिया के मानसिक रोग से पीड़‍ित इस यूजर पर उनका गुस्‍सा फट पड़ा। 80 साल के दिग्‍गज गीतकार ने इस कॉमेंट पर जवाब दिया और लिखा, ‘मैं तो सिर्फ यह कहूंगा कि तुम एक नीच इंसान हो और नीच ही मरोगे। तुम क्या जानो देश प्रेम क्या होता है।’

navbharat times 118527127

जावेद साहब ने एक अन्‍य से कहा- जब तुम्‍हारे बाप दादा अंग्रेजों के जूते चाट रहे थे…

जावेद साहब ने एक और यूजर को भी इसी तरह फटकर लगाई। इस बेहूदे ने जावेद अख्‍तर के पोस्‍ट पर कॉमेंट किया था, ‘आज सूरज कहां से निकला। अंदर से दुख होगा आपको तो।’ बस फिर क्‍या था, जावेद साहब ने इसे जवाब देते हुए लिखा, ‘बेटा जब तुम्हारे बाप दादा अंग्रेजों के जूते चाट रहे थे, तब मेरे आजादी के ल‍िए जेल और काला पानी में थे। मेरी रगों में देश के प्रेमियों का खून है और तुम्हारी रगों में अंग्रेजों के नौकरों का खून है। इस अंतर को भूलो नहीं।’

वायरल हो रहा जावेद अख्‍तर का जवाब

जावेद अख्‍तर का गुस्‍सा देखकर दूसरे लोगों ने इस बेहूदा यूजर्स की क्‍लास लगाई है और दिग्‍गज गीतकार के दोनों ही जवाबों को खूब रीट्वीट और लाइक किया जा रहा है।

- Advertisement -
For You

आपका विचार ?

Live

How is my site?

This poll is for your feedback that matter to us

  • 75% 3 Vote
  • 25% 1 Vote
  • 0%
  • 0%
4 Votes . Left
Via WP Poll & Voting Contest Maker
Latest news
Live Scores