Saturday, February 22, 2025

Pakistan साल भर बिना भीख मांगे कैसे खा सकता है रोटी? PAK की जनता ने खुद रास्ता सुझा दिया

आज पाकिस्तान पाई-पाई के लिए मोहताज है, लोगों को खाने को लाने पड़े हैं. आटा-दाल के लिए जंग छिड़ी है. कंगाली ने पाकिस्तान को तबाह कर दिया है. लेकिन पाकिस्तान क्या कर रहा है हिंदुस्तान से जंग लड़ने की बात. उसके अपने लोग शहबाज शरीफ एंड कंपनी को आईना दिखा रहे हैं.

Pakistani Public viral reaction: यूपी के मुख्यमंत्री योगी, अब पाकिस्तान को खरीदने की तैयारी कर रहे हैं, यकीनन ये पढ़कर आप हैरान रह गए होंगे. तो आपको बता दें कि गुरुवार को योगी सरकार ने यूपी विधानसभा का बजट पेश किया और जानते है ये बजट कितना था? करीब 8 लाख 8 हजार 736 करोड़ रुपये यानी इतने में पूरा पाकिस्तान 2 साल तक बिना कुछ काम धाम किए मजे से बिरयानी, निहारी और ना जाने क्या-क्या  चांपकर अपना पेट भर सकता है. इस बजट से पाकिस्तान के ऊपर जो कर्जा है, उसका बड़ा हिस्सा चुक सकता है. इसलिए खुद पाकिस्तानी भी योगी से अपील कर रहे हैं कि प्लीज पाकिस्तान को खरीद लो. अब सवाल ये है कि भिखमंगे पाकिस्तान की नीलामी का दाम क्या है, ध्यान से पढ़िए ज़ी न्यूज़ की इस रिपोर्ट में

Borderline Media जैसे पाकिस्तानी सोशल मीडिया पर लोग कह रहे हैं कि पाकिस्तान जितना उनका एक स्टेट है उत्तर प्रदेश. उसकी GDP पाकिस्तान से कई गुना आगे है. आप उनके एक स्टेट को टक्कर नहीं दे सकते. यूपी का लिटरेसी रेट देखें,  मौलिक अधिकार देखें, कानून व्यवस्था देखें और फिर पाकिस्तान को देख लें, शर्म से गड़ जाएंगे, क्योंकि यहां अवाम की कदर नहीं है. लोगों को कुत्तों जैसा ट्रीट किया जाता है. जहां अवाम की कदर नहीं होगी, वो मुल्क डूबेगा ही.’

1947 में भारत से अलग हुआ पाकिस्तान. भीख का कटोरा लेकर दुनिया के आगे भीख मांगता दिखायी दे रहा है. अब पाकिस्तान के लोग कह रहे हैं कि हम दुनिया का नंबर-1 मुल्क बन चुके हैं, भीख मांगने में.

पाकिस्तान 2 सालों तक बिना भीख मांगे रोटी खा सकता है…आखिर कैसे?

CM योगी आज उसी भिखमंगे पाकिस्तान को खरीद सकते हैं. पाकिस्तानी PM शहबाज को अपना गुलाम बना सकते है. PAK सेना के चीफ मुनीर को अपने CM हाउस के बाहर चौकीदार की नौकरी दे सकते हैं. जानते हैं क्यों, दरअसल योगी सरकार के खजाने में इतना पैसा मौजूद है. जिसके जरिए पाकिस्तान जैसा मुल्क पलक झपकते हैं खरीदा जा सकता है.

08 लाख 08 हजार 736 करोड़, यही बजट रखी है योगी सरकार. उत्तर प्रदेश के विकास के लिए, यूपी के इंफ्रास्टक्चर के लिए, यूपी की 25 करोड़ अवाम की जरूरतों को पूरा करने के लिए. रोजगार-राशन जैसी बुनियादी सुविधाओं को मुहैया कराने के लिए. लेकिन आप ये जानकर हैरान रह जाएंगे कि जितना बजट योगी जी ने यूपी के लिए ऐलान किया है. उतने बजट में तो पाकिस्तान 2 सालों तक बिना भीख मांगे रोटी खा सकता है. आखिर कैसे, ये आपको आंकड़ों के जरिए समझाते हैं.

दरअसल, योगी सरकार ने साल 2025-26 के लिए 8 लाख 8 हजार 736 करोड़ का मेगा बजट विधानसभा में पेश किया. वहीं पाकिस्तान ने साल 2024-25 के लिए करीब 5 लाख 65 हजार करोड़ का बजट पेश किया. यानी करीब-करीब 2.50 लाख करोड़ फर्क

‘पाकिस्तान में अवाम भूखों मर रही है’

पाकिस्तान के लोग कह रहे हैं कि भूख से लोग मर रहे है यहां पर. लोगों के पास इलाज नहीं है, लोगों के पास तालीम नहीं है. लोग क्या करें समझ ही नहीं आता. ये पूरे मुल्क के हालात है. हमारा वही है कि हम लोग इपोर्ट के आदी हो चुके हैं. हम लोग भीख के आदी हो चुके हैं. कहते हुए ये शर्म आ रही है कि हमारी आदत पड़ चुकी है कि हर बार हम हाथ में कटोरा लेकर IMF और वर्ल्ड बैंक के पास जाते हैं.

‘पाकिस्तान में कोई फ्यूचर नहीं’

एक गेस्ट ने शो में कहा, ‘हमारा कोई फ्यूचर मुझे नजर नहीं आ रहा. रिकॉर्ड लोग मुल्क से बाहर निकल कर जा रहे हैं. किसी बंदे को यहां अपना फ्यूचर नजर नहीं आ रहा. जिसकी फितरत ही भीख मांगना हो. जो पाई-पाई के लिए दुनिया के आगे झोली फैलाता हो. आखिर उस मुल्क में अवाम चैन से कैसे रह सकती है. कैसे सुकून से दो वक्त की रोटी खा सकती है. ये कतई मुमकिन नहीं तभी तो आज की तारीख में हर पाकिस्तानी अपने बदत्तर हालात के लिए हुक्मरानों को कोसते हुए सरेआम कैमरे पर खरी-खोटी सुना रहा है.

इंडिया जाने को बेताब पाकिस्तानी

दूसरे गेस्ट ने कहा, ‘हमारे हुक्मरान पाकिस्तानियों को इज्जत नहीं दे सकते. रोजगार नहीं दे सकते. शर्म के साथ ये बात कहनी पड़ रही है आज इंडिया अपने बॉर्डर आप पाकिस्तानियों के लिए खोल दे, मेरा ख्याल है यहां पर दो तबके रह जाएंगे. एक जो उठ नहीं सकते कब्रिस्तानों में पड़े हैं. दूसरे वो जो पाकिस्तान छोड़ नहीं सकते. जिनता लग्जरी लाइफ स्टाइल पाकिस्तान में एक तबके को हासिल है वो उधर नहीं जाएंगे. बाकी पाकिस्तान की सारी अवाम चली जाएगी.

‘लाचार पाकिस्तानियों का दर्द’

लोग कह रहे हैं कि हमारे मुल्क के आर्थिक हालात देख लें. पेट्रोल की कीमत देख लें. डॉलर को देख लें. महंगाई को देख लें. स्टूडेंट बेरोजगार घूम रहे हैं. 

साफ और सीधे लफ्जों में पाकिस्तानी अपने ही मुल्क की धज्जियां उड़ा रहे हैं. सरेआम शहबाज शरीफ की भीखमंगों वाली फितरत को उजागर कर रहे हैं. तो वहीं कुछ पाकिस्तानी ये कबूलनामा भी कर रहे हैं कि आज पाकिस्तान का जो बेड़ा गर्क हुआ है उसकी जितनी जिम्मेदार पाकिस्तानी हुक्मरान है. ठीक उतने ही जिम्मेदार पाकिस्तान की अवाम भी है.

‘पाकिस्तान बनेगा नंबर-1 भिखारी’!

एक अन्य शख्स ने कहा, ‘हम दुनिया का नंबर-1 मुल्क बनेंगे भीख मांगने में, केन्या एक नंबर पर है, युगांडा दूसरे नंबर पर है. मैं CSS स्टूडेंट हूं, मुझे पता है कि मांगने में हमारा नंबर कौन सा है. भीख मांगने वालों में अभी हम 10वें नंबर पर है. इंशाअल्लाह और तरक्की करेंगे तो नं-1 बन जाएंगे.’

‘पैदाइशी भिखारी’

एक सज्जन ने कहा, ‘हमें तो शक्ल से पता लगता है कि शहबाज शरीफ है ही भिखारी. शक्ल से ही भिखारी लगता है, नहीं वो कहते हैं मैं मांगने नहीं आया. वो तली करता है पहले, क्या मतलब तली क्या. वो पहले हाथ आगे करता है, फिर अगले को तरस आ जाता है कि ये शक्ल से है ही भिखारी तो इसको भीख दे ही दो बेहतर है.

पाकिस्तान के लोग पाई-पाई के लिए मोहताज है, खाने को लाने हैं. आटा-दाल के लिए जंग छिड़ी है. लेकिन पाकिस्तान क्या कर रहा है हिंदुस्तान से जंग लड़ने की बात. सच तो ये है कि बदहाल-बेबस-लाचार पाकिस्तान हिंदुस्तान तो छोड़िए. उत्तर प्रदेश के बराबर खड़ा होने की हिमाकत नहीं कर सकता है और ये बात अब पूरी दुनिया जान चुकी है. तभी तो पाकिस्तान में एक बार फिर योगी-योगी ट्रेंड कर रहा है. वैसे भी यूपी का बजट देख 25 करोड़ पाकिस्तानी दंग हैं.

- Advertisement -
For You

आपका विचार ?

Live

How is my site?

This poll is for your feedback that matter to us

  • 75% 3 Vote
  • 25% 1 Vote
  • 0%
  • 0%
4 Votes . Left
Via WP Poll & Voting Contest Maker
Latest news
Live Scores