Friday, December 5, 2025

आईपीएल में इतिहास: 14 साल के सूर्यवंशी ने ठोका तूफानी शतक, राजस्थान की शानदार जीत

जयपुर में खेले गए एक जबरदस्त मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के 14 वर्षीय बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने इतिहास रच दिया। उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ केवल 38 गेंदों में 101 रनों की तूफानी पारी खेली, जो आईपीएल इतिहास में किसी भारतीय खिलाड़ी का सबसे तेज़ शतक है। इस शतक के साथ वे पुरुष टी20 क्रिकेट में शतक लगाने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए हैं।

सूर्यवंशी ने अपनी पारी में 7 चौके और 11 गगनचुंबी छक्के लगाए। उन्होंने सिर्फ 35 गेंदों में शतक पूरा किया, जो आईपीएल में अब तक का दूसरा सबसे तेज़ शतक है। इस ऐतिहासिक पारी के दौरान उन्होंने यशस्वी जायसवाल के साथ मिलकर 166 रनों की जबरदस्त साझेदारी की। जायसवाल 40 गेंदों में नाबाद 70 रन बनाकर लौटे।

राजस्थान रॉयल्स ने 210 रनों के लक्ष्य को केवल 15.5 ओवर में ही हासिल कर लिया और आठ विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज की। इस जीत से राजस्थान ने लगातार पांच हार के बाद वापसी करते हुए प्लेऑफ की उम्मीदें ज़िंदा रखी हैं। वहीं, गुजरात टाइटंस की ओर से शुभमन गिल ने 84 और जोस बटलर ने नाबाद 50 रन बनाए, लेकिन उनकी पारी टीम को जीत नहीं दिला सकी।

वैभव सूर्यवंशी पिछले साल महज 1.1 करोड़ रुपये में राजस्थान से जुड़े थे। उन्होंने आईपीएल में इसी अप्रैल में पदार्पण किया था और अपनी पहली ही गेंद पर छक्का जड़कर सबका ध्यान खींचा था। बिहार से आने वाले इस युवा खिलाड़ी ने 13 साल की उम्र में ऑस्ट्रेलिया U-19 के खिलाफ शतक लगाकर चर्चा बटोरी थी। उन्होंने रणजी ट्रॉफी में भी बिहार के लिए खेलते हुए अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है।

- Advertisement -
For You

आपका विचार ?

Live

How is my site?

This poll is for your feedback that matter to us

  • 75% 3 Vote
  • 25% 1 Vote
  • 0%
  • 0%
4 Votes . Left
Via WP Poll & Voting Contest Maker
Latest news
Live Scores