लोगों के दिलों पर राज करने वाली सनी लियोनी का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें यह दावा किया जा रहा है कि सनी लियोनी पवित्र स्नान के लिए महाकुंभ पहुंची हुई थीं।
महाकुंभ खत्म होने में कुछ ही दिन शेष हैं। इससे पहले लोग बढ़-चढ़ कर संगम में पवित्र स्नान के लिए पहुंच रहे हैं। हर रोज लाखों लोग डुबकी लगा रहे हैं। इसी क्रम में कई बड़ी हस्तियों और सेलिब्रिटियों ने डुबकी लगाई। सोशल मीडिया पर इन बड़ी हस्तियों के वीडियो भी महाकुंभ के दौरान देखने को मिली। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक और वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें यह दावा किया जा रहा है कि महाकुंभ में डुबकी लगाकर अपने पाप धोने सनी लियोनी भी पहुंची थीं।PauseMute
क्या सनी लियोनी पहुंची थीं महाकुंभ
वायरल हो रहे इस वीडियो में सनी लियोनी को नदी किनारे वीडियो बनाते देखा जा सकता है। इस दौरान उनके माथे पर चंदन तिलक भी शोभित है। इस वीडियो को वायरल कर बताया जा रहा है कि सनी लियोनी महाकुंभ नहाने पहुंची थीं। फेसबुक पर Manish Kumar (Danish) नाम के एक यूजर ने सनी लियोनी के इस वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा- “खुद से सभी पापों को जुदा करते हुए आप सब की फेवरेट Sunny Leone. जय हो गंगा मैया की। जय महाकुंभ।”
इस वीडियो के वायरल होते ही लोग इसकी सत्यता की जांच में लग गए। सोशल साइट एक्स पर @OnlyFactIndia नाम के अकाउंट से इस वीडियो को शेयर कर बताया गया कि सनी लियोनी महाकुंभ में डुबकी लगाने नहीं गई थीं। उनका यह वीडियो वाराणसी के एक घाट का है। वहीं, इस वीडियो को सनी लियोनी के ऑफिशियल एक्स हैंडल पर भी देखा जा सकता है। जिसे सनी लियोनी ने 3 दिसंबर 2023 को पोस्ट किया था। इससे यह बात एकदम पानी की तरह साफ हो जाता है कि सनी लियोनी का यह महाकुंभ नहाने का नहीं है।





Total Users : 13161
Total views : 32012