भोपाल में 12.50 करोड़ रुपए की चरस पकड़ाई है। बिहार के 2 तस्कर नेपाल से 36 किलो चरस भोपाल में बेचने लाए थे। जिन्हें क्राइम ब्रांच भाेपाल की टीम ने मुखबिरों की सूचना पर अयोध्या नगर बाइपास और निशातपुरा कोच फैक्टरी के बीच जंगल में पकड़ा है। क्राइम ब्रांच की टीम जब मौके पर पहुंची तो 2 युवक किसी का इंतजार करते हुए मिले। इनमें से एक ने अपना नाम हरकेश चौधरी (35) और दूसरे ने विजय शंकर यादव (33) बताया है।
बैग की तलाशी लेने पर पकड़ाई 36.18 किलो चरस
पुलिस पूछताछ में विजय शंकर यादव और हरकेश चौधरी खुद को बिहार के गोपालगंज जिले का रहने वाला बताया। शुरुआती पूछताछ के बाद जब दोनों के पिट्ठू बैग की तलाशी ली गई। जिसमें विजय शंकर यादव के बैग से पुलिस ने 18 किलो 110 ग्राम और हरकेश चौधरी के बैग से 18 किलो 70 ग्राम चरस बरामद की है। दोनों के बैग से मिली चरस का वजन 36.18 किलोग्राम है। जिसकी बाजार कीमत 12.50 करोड़ रुपए है।
पकड़ाए दोनों युवक नेपाल के चरस तस्करों से सस्ते में चरस खरीदते थे। उसे महंगे दाम पर भोपाल में बेचते थे। इनके अंतरराज्यीय तस्कर गिरोह से संपर्क के सबूत क्राइम ब्रांच पुलिस को मिले हैं।
इससे पहले भी भोपाल क्राइम ब्रांच ने नेपाल से लाई गई 23 किलो चरस पकड़ी है। जिसकी कीमत 7.60 करोड़ रुपए है।