मेरठ: सौरभ राजपूत हत्याकांड में हर रोज नए खुलासे हो रहे हैं। इस सनसनीखेज मामले पर अब मॉडल और एंकर हर्षा रिछारिया का बयान सामने आया है। उन्होंने रविवार (23 मार्च) को जारी अपने बयान में कहा कि हमारा समाज पुरुष प्रधान जरूर है, लेकिन अब पुरुषों पर भी अत्याचार हो रहे हैं, जिनके खिलाफ आवाज उठाना जरूरी है। प्रयागराज महाकुंभ से सुर्खियां बटोर चुकीं हर्षा ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए कहा, “एक दौर था जब महिलाओं की हत्या कर उनके शव को टुकड़ों में बांटकर फ्रिज और कुकर में रखा जाता था, और अब एक दौर ऐसा है जब पति को ड्रम में काटकर चुनवा दिया जाता है।” उन्होंने सवाल उठाया कि क्या समाज में अब पुरुषों के अधिकारों और उनकी सुरक्षा पर भी विचार नहीं किया जाना चाहिए?
हर्षा रिछारिया ने इस हत्याकांड को लेकर गहरी चिंता जताई और कहा कि प्यार इतना अंधा नहीं होना चाहिए कि हम अपने साथी की गलतियों को बार-बार नजरअंदाज करते जाएं और वही गलती बाद में किसी की मौत की वजह बन जाए। उन्होंने पीड़ित परिवार की पीड़ा को भी उजागर किया और कहा, “जिसने अपना बेटा खोया, उसकी क्या गलती थी?” उन्होंने इस घटना को समाज में बढ़ते अपराधों से जोड़ते हुए कहा कि कानून-व्यवस्था को और मजबूत किए जाने की जरूरत है ताकि किसी निर्दोष को इस तरह से अपनी जान न गंवानी पड़े।
गौरतलब है कि मेरठ पुलिस ने 18 मार्च को जानकारी दी थी कि मर्चेंट नेवी में कार्यरत सौरभ राजपूत 4 मार्च से लापता था। कुछ दिनों बाद उसका शव एक ड्रम में सीमेंट के नीचे बंद मिला। जांच में खुलासा हुआ कि इस जघन्य अपराध को सौरभ की पत्नी मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला ने मिलकर अंजाम दिया था। अब मेरठ पुलिस ने कोर्ट से आरोपियों की कस्टडी की मांग की है ताकि क्राइम सीन को रिक्रिएट कर इस हत्याकांड से जुड़े और अहम सबूत जुटाए जा सकें। बता दें कि हर्षा रिछारिया मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की रहने वाली हैं, और सोशल मीडिया पर सामाजिक मुद्दों पर बेबाकी से अपनी राय रखने के लिए जानी जाती हैं।