राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ ब्लाक इकाई हनुमना की मासिक बैठक तहसील प्रांगण में अधिवक्ता आर. पी. मिश्र की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में उपस्थित सदस्यों के द्वारा किसानों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गयी, एवं प्रमुख रूप से निम्न बिंदुओं पर जैसे-1. एम. एस. पी. की कानूनी गारंटी प्रदान की जाये 2. कृषि वैज्ञानिक स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट C2+50% लागू की जाये 3. किसानों को पूर्ण कर्ज मुक्त किया जाये 4. राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष अक्षय नरवाल की शीघ्र रिहाई की जाये 5. अधूरी गौशालाओ का कार्य शीघ्र पूर्ण कराकर आवारा पशुओं से निजात दिलाई जाय। बैठक उपरांत उपरोक्त मांगों को लेकर महामहिम राज्यपाल महोदय शासन म. प्र. के नाम माननीय अनुविभागीय अधिकारी हनुमना को राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ ब्लाक अध्यक्ष श्री विनोद शुक्ला के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें श्री नरेंद्र सिंह सेंगर (जिलाध्यक्ष) गिरीश पटेल महामन्त्री मार्गदर्शक श्री राकेश रतन सिंह, अधिवक्ता श्री आर पी मिश्र, अधिवक्ता देवेंद्र मिश्र, रामाधार पटेल, गुलाब पटेल, विजय तिवारी, जमुना प्रसाद द्विवेदी, निलेश तिवारी एवम अन्य किसान उपस्थित रहे।
Links
WhatsAppwhatsapp.com/channel/0029VaRsCTSJ3jv02rnTwP3A
Facebookfacebook.com/thekhabardarnews
Websitethekhabardar.com
Instagraminstagram.com/thekhabardarnews
LinkdInlinkedin.com/company/thekhabardar
Twittertwitter.com/TheKhabardar