HANUMANA NEWS पुलिस ने चोरी होने के चन्द घण्टो के भीतर लोहे के कापर तार अन्य समान को बरामद कर 02 आरोपियो क़ो किया गिरफ्तार

0
88

रीवा पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह, श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक कुमार लाल, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस नवीन दूबे के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी हनुमना चेतन मर्सकोले के नेतृत्व में हनुमना पुलिस टीम ने थाना हनुमना क्षेत्र से चोरी गये कीमती 40000 रुपये के मसरूका कापर तार व लोहे के अन्य समान को किया बरामद चोरी को अंजाम देने वाले एव चोरी का मशरूका खरीदने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया दिनांक 27/04/2023 को फरियादी अपने डियुटी मे था। जब वह रात करीब 11.30 बजे राउण्ड पर निकला तो महादेव क्रेशर के जी. पी. एल. प्लाट में लगा कापर वायर 4 कोर का तथा लोहे का अन्य सामान कुल कीमती 40000 रुपये का कोई अज्ञात चोर चोरी कर लिया था। जिसकी रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध करते हुए तत्काल टीम गठित कर चोरी किए गये संपूर्ण मसरूका को घटना के चन्द घण्टो के अंदर दस्तयाब कर लिये तथा चोरी की गंभीर घटना को अंजाम देने वाले आरोपी संतोष केवट निवासी प्रतापगंज थाना हनुमना एंव चोरी के मशरके को खरीदने वाले आरोपी मुन्नीलाल पटेल उर्फ श्याम जी निवासी मलंगवा थाना हनुमना को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार ख़ुदा आरोपियों को थाना हनुमना पुलिस ने न्यायालय पेश कर दिया है। पंजीबद्ध अपराध क्रमांक 171/23 धारा 379,411 ता. हि. जप्त मसरुका कापर वायर 4 कोर का तथा लोहे का अन्य सामान कुल कीमती 40000 रुपये > गिरफ्तार आरोपी 1- संतोष केवट पिता तुलसी केवट उम्र 20 वर्ष निवासी प्रतापगंज हनुमना जिला रीवा म.प्र., मुन्नालाल पटेल उर्फ श्याम जी पिता स्व. राम प्रताप पटेल उम्र 59 वर्ष निवासी मलैगवा थाना हनुमना जिला रीवा म.प्र. उक्त कार्यवाही मे उप निरी. चेतन मर्सकोले, स.उ.नि. संतोष सिंहं चौहान, प्र.आर. 503 पुष्पराज द्विवेदी, आर. नितिन शुक्ला, शिव दुवे, कन्हैया सिंह, विकाश सिंह, सुरेन्द्र यादव, दिवाकर सिंह, संजीव यादव, शुभम् दूबे की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

image 2

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here