Home मध्यप्रदेश मंगाया था Veg, मिला NonVeg: Ujjain में Hotel का license निरस्त, Hotel Seal

मंगाया था Veg, मिला NonVeg: Ujjain में Hotel का license निरस्त, Hotel Seal

0
मंगाया था Veg, मिला NonVeg: Ujjain में Hotel का license निरस्त, Hotel Seal

Ujjain News : ग्राहक की शिकायत पर खाद्य विभाग की कार्रवाई, उज्जैन में होटल का लाइसेंस निरस्त

उज्जैन में एक ग्राहक को वेज खाने की जगह नॉनवेज परोसने पर होटल मालिक को भारी जुर्माना भुगतना पड़ा है। राजगढ़ से आए मनोज चंद्रवंशी द्वारा की गई शिकायत के बाद खाद्य एवं सुरक्षा विभाग ने त्वरित कार्रवाई करते हुए होटल का लाइसेंस रद्द कर उसे सील कर दिया है।

मामला उज्जैन के नीलगंगा थाना क्षेत्र का है। राजगढ़ निवासी मनोज चंद्रवंशी महाकाल मंदिर के दर्शन के लिए उज्जैन आए थे और हरसिद्धि पाल के पास स्थित धर्मशाला में ठहरे थे। मनोज ने जोमैटो से हरि फाटक ब्रिज स्थित न्यू नसीब रेस्टोरेंट से सेव टमाटर और सादी रोटी ऑर्डर की थी। लेकिन जब उन्होंने ऑर्डर का पार्सल खोला, तो उसमें नॉनवेज भोजन पाया गया, जिससे वे हैरान रह गए।

मनोज ने इस मामले की शिकायत नीलगंगा थाने में की। इसके बाद खाद्य एवं सुरक्षा विभाग की टीम ने होटल में निरीक्षण किया और कई खामियां पाईं। इन खामियों के आधार पर विभाग ने सख्त कदम उठाते हुए होटल का लाइसेंस रद्द कर उसे सील कर दिया है।

यह घटना उज्जैन में खाद्य सुरक्षा नियमों के प्रति कड़ा संदेश देती है। यह न केवल उपभोक्ता अधिकारों की रक्षा की दिशा में एक कदम है, बल्कि होटलों और रेस्टोरेंट्स के लिए गुणवत्ता सुनिश्चित करने की चेतावनी भी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here