GURH NEWS 26 जुलाई को रीवा आएंगे मुख्यमंत्री गुढ़ मे बदवार से रीवा तक निकाली जाएगी विकास यात्रा

0
124

प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 26 जुलाई को फिर रीवा आएंगे मुख्यमंत्री, गुढ़ विधानसभा क्षेत्र के बदवार बाया गुढ़ से रीवा तक रोड शो करेंगे, इसके पूर्व बदवार में जनसभा को संबोधित करेंगे. यह यात्रा सरकार द्वारा विकास पर्व के रूप में निकाली जा रही है, मुख्यमंत्री रीवा में रोड शो से पहले सिंगरौली जिले के देवसर में आयोजित महिला सम्मेलन में मुख्यमंत्री चरण पादुका योजना के तहत महिला तेंदूपत्ता संग्राहको को जूते चप्पल और साड़ी का वितरण करेंगे, साथ ही क्षेत्र में कई विकास कार्यों का लोकार्पण बापू पूजन भी करेंगे. जबकि 1 दिन पूर्व यानी 25 जुलाई को सतना के मैहर विधानसभा क्षेत्र में साबरी आश्रम में हर का लोकार्पण करेंगे, यहां आम सभा का भी आयोजन होगा इसके बाद मैहर से रामपुर बघेलान तक रोड शो करेंगे. वैसे तो मुख्यमंत्री की विकास रथ यात्रा आज 16 जुलाई को धार जिले से शुरू होगी, यह प्रायः हर जिले में निकाली जाएगी लेकिन हो रीवा संभाग में विशेष रुप से फोकस है।
डैमेज कंट्रोल के लिए रोड शो?
उल्लेखनीय है यह वर्ष चुनावी वर्ष पिछले चुनाव में भाजपा विंध्य में बंपर वोटों से जीती थी, रीवा में भाजपा को सभी 8 विधानसभा सीटों में जीत मिली थी. इस बार के चुनाव में भाजपा रीवा व विंध्य में अपनी बादशाहत बरकरार रखना चाहता है। अभी हाल में सीधी पेशाब कांड से सरकार की बड़ी किरकिरी हुई है, हालांकि मुख्यमंत्री ने पीड़ित को भोपाल बुलाकर उस को सम्मान के साथ ही आर्थिक सहायता भी प्रदान की है. लेकिन संतुलन नजर नहीं आ रहा है दूसरा बस नाराज दिख रहा है, माना जा रहा है कि सीधी को छोड़कर दिवा संभाग के 3 जिलों में मुख्यमंत्री सफाई कर विकास यात्रा व रोड शो के माध्यम से डैमेज कंट्रोल की कोशिश में है।
GURH NEWS 26 जुलाई को रीवा आएंगे मुख्यमंत्री गुढ़ मे बदवार से रीवा तक निकाली जाएगी विकास यात्रा
विकास पर्व के तारतम्य में मुख्यमंत्री 2 दिन रीवा संभाग में रहेंगे चर्चा है कि, राहुल गांधी की भी शहडोल में सभा होनी है, इसके पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह बिंद में रोड शो करने में जुटे हैं. मुख्यमंत्री अब तक कई मर्तबा रीवा सहित विंध्य के जिलों में पहुंच चुके हैं, हाल ही में मुख्यमंत्री मऊगंज त्योंथर का दौरा कर चुके हैं, अब गुढ़ की बारी है. गुढ़ में रोड शो कर भाजपा को मजबूती देने की कोशिश करेंगे. मुख्यमंत्री के लगातार हो रहे दोनों से कांग्रेस की जरूरत ने पड़ रही है, मुख्यमंत्री इस बार भी बिंद से बड़ी जीत की उम्मीद कर रहे हैं, यही वजह है कि उनका फोकस भी विंध्य की तरफ है. कमजोर विधानसभा पर सीएम कुछ ज्यादा ही ध्यान दे रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here