गुढ़ तहसीलदार विनयमूर्ति शर्मा ने की कार्यवाही, ओवरलोड वाहनों पर लगातार गुढ़ तहसीलदार द्वारा निगरानी कर की जा रही है कार्यवाही
गुढ़। गुढ़ तहसीलदार विनय मूर्ति शर्मा ने तहसील परिसर से गुजर रहे बालू से ओवरलोड हाईवा को तहसील के पास ही निगरानी किए हुऐ थे जिस पर आज दोपहर 2 बजे वाहन क्रमांक MP 17 HH 4946 पर कार्यवाही करते हुए गुढ़ पुलिस को सुपुर्दगी के लिए सौंप दिया गया है।
गुढ़। गुढ़ तहसीलदार विनय मूर्ति शर्मा ने तहसील परिसर से गुजर रहे बालू से ओवरलोड हाईवा को तहसील के पास ही निगरानी किए हुऐ थे जिस पर आज दोपहर 2 बजे वाहन क्रमांक MP 17 HH 4946 पर कार्यवाही करते हुए गुढ़ पुलिस को सुपुर्दगी के लिए सौंप दिया गया है।






Total Users : 13156
Total views : 32004