रीवा के पूर्व सांसद स्वर्गीय श्री चंद्रमणि त्रिपाठी की स्मृति पर गुढ़ के हषर्वर्धन खेल मैदान में जिला स्तरीय क्रिकेट ट्रूनामेंट खेला गया आपको बता दे की आज का पहला मैच गोविंदगढ़ एवम रायपुर कर्चुलियान के बीच खेला गया जिसमें रायपुर कर्चुलियान की टीम विजय रही तथा दूसरा क्रिकेट मैच का देवतालाब तथा गुढ़ वारियर्स के बीच खेला गया जिसमें गुढ़ वारियर्स को विजय मिली इस दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रथम मैच के लिए में ऑफ द मैच का पुरुष्कार अतुल तिवारी, तथा दूसरे मैच के लिए मैन ऑफ मैच का पुरुष्कार अनवर अली को मिला वही क्रिकेट मैदान पर मुख्य अतिथि के रूप में युवा मोर्चा प्रदेश कार्यसिमित सदस्य श्री सूर्य प्रताप तिवारी जी मौजूद रहे।






Total Users : 13153
Total views : 32001