Home विन्ध्य प्रदेश Rewa Gurh News: गोविन्दगढ पुलिस व्दारा ऑनलाइन सटोरियो पर की गई धमाकेदार कार्यवाही खातों में जमा 50 लाख की रकम freez 20 लाख की कार एवं मोबाइल जप्त कर एक आरोपी गिरफ्तार दो आरोपी फरार

Gurh News: गोविन्दगढ पुलिस व्दारा ऑनलाइन सटोरियो पर की गई धमाकेदार कार्यवाही खातों में जमा 50 लाख की रकम freez 20 लाख की कार एवं मोबाइल जप्त कर एक आरोपी गिरफ्तार दो आरोपी फरार

0
Gurh News: गोविन्दगढ पुलिस व्दारा ऑनलाइन सटोरियो पर की गई धमाकेदार कार्यवाही खातों में जमा 50 लाख की रकम freez 20 लाख की कार एवं मोबाइल जप्त कर एक आरोपी  गिरफ्तार दो आरोपी फरार

रीवा पुलिस अधीक्षक श्री विवेक सिंह ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रीवा श्री अनिल सोनकर के निर्देशन मे उप पुलिस अधीक्षक (मुख्या.) रीवा श्रीमति हिमाली पाठक के मार्गदर्शन में उप निरी.शिवा अग्रवाल के नेतृत्व मे थाना स्टाफ की मदद से मुखबिर की सूचना पर ऑनलाइन app के माध्यम से सट्टा खिला रहे आरोपी को किया गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से लगभग 50 लाख की रक़म बैंक खातों में फ्रीज़ एवं कार ,मोबाइल सहित 20 लाख की सामग्री ।जप्त मामले का विवरण इस प्रकार से है कि दिनाँक 20/2/24 को विश्वसनीय मुखबिर ने सूचना दी की अवनीश द्विवेदी एवं उसके दो साथी,गोविन्दगढ तलाब के पास आम के पेड़ के नीचे ऑनलाइन एप के माध्यम से सट्टा खिला रहे है कि सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुये दबिश दी गई तो घटनास्थल पर ऑनलाइन opp के माध्यम सट्टा खिला रहे आरोपी अवनीश द्विवेदी पिता नरेंद्र द्विवेदी नि.बांसा को पकडा गया जिसके मोबाइल में सट्टे का लंबा कारोबार मिला ,बैंक खातों की जानकारी लेने पर कब्जे से लगभग 50 लाख की रक़म बैंक खातों में freez की की गई एवं 20 लाख रुपए कार व मोबाइल जप्त किया कर एवं मौके से दो आरोपी फरार हो गए आरोपी उपरोक्त के विरुध्द अपराध 28/24 धारा 4(क) सट्टा एक्ट ,34 ताहि का कायम किया गया है।
नाम आरोपी– अवनीश द्विवेदी पिता नरेंद्र द्विवेदी उम्र 25 वर्ष निवासी बांसा देवीन टोला थाना गोविंदगढ़ एवं अन्य दो आरोपी फरार।
मशरूका – 50 लाख रुपए के फ्रीज़ अकाउंट एवं 20 लाख रुपए की सामग्री कार मोबाइल जप्त की गई।
कार्यवाही करने वाली टीमः- उप निरी.शिवा अग्रवाल, उप.निरी. दलजीत सिंह आर.राहुल पाण्डेय, आर.उपेन्द्र सिंह, आर. दिवाकर तिवारी ,आर. कौशलेंद्र सिंह परिहार ,सै. सुधाकर मिश्रा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here