बिजली विभाग का सरासर अत्याचार एक घर में पति एवम पत्नी के नाम से दे रहे नोटिस, कैनेक्सन के नाम पर उगाह ले जाते है रकम लाइनमैन
खबर मध्यप्रदेश के गुढ़ विधानसभा अंतर्गत पहाड़िया रामपुर से है जहा के निवासी पुष्पेंद्र तिवारी एवम उनकी पत्नी सावित्री तिवारी दोनो के नाम अलग अलग नोटिस पर नोटिस काट कर बिजली विभाग दे रहा है जबकि बिजली विभाग में पूर्व में पदस्थ उमेश पांडे सहित दिनेश तिवारी सहित अन्य कई कर्मचारी कई बार कनेक्शन के नाम पर पैसा उगाह कर ले गय और आज तक बिल नही आता फिर किस प्रकार की नोटिस और नोटिस पर नोटिस विभाग भेज रहा है वहा भाजपा सरकार बिल माफी की घोषणा करती है और बिजली विभाग गरीबों का खून चूस रहा है पुष्पेंद्र तिवारी के पिता राजेंद्र प्रसाद तिवारी ने आत्महत्या की थी जिसका कारण बिजली विभाग था फिर भी उस परिवार ने बिजली का बिल पूर्ण रूप से जमा किया वही राजेंद्र तिवारी को मृत्यु के बाद रायपुर कर्चुलियान के बिजली विभाग में पूर्व में पदस्थ उमेश पांडे, लैनमैन दिनेश तिवारी सहित अन्य बिजली विभाग के कर्मचारी कई बार कनेक्शन के नाम इनके घर से पैसा बशूल किए सभी प्रकार के कागज ले गय फिर घरों में बिल क्यू नही आता आती है तो नोटिस यह कौन सा नियम है बिजली विभाग का वही पुष्पेंद्र तिवारी तथा उनकी पत्नी सहित बिजली विभाग के इन कारनामों से तंग आकर गुढ़ के छेत्रीय विधायक से लगाई न्याय की गुहार कब तक होगा बिजली विभाग के लैनमैनो का अत्याचार।
Home विन्ध्य प्रदेश Rewa Gurh News: क्षेत्रीय गुढ़ विधायक नागेंद्र सिंह से बिजली विभाग के अत्याचारों से तंग आकर लगाई परिवार ने न्याय की गुहार