गुढ़ महोत्सव एवं कवि सम्मेलन व सम्मान समारोह कष्टहर नाथ मंदिर प्रांगण मे कल 12 तारीख को : दिनेश उपाध्याय
गुढ़ विधान सभा क्षेत्र मुख्यालय गुढ़ मे क्षेत्र के गौरवशाली इतिहास कला सांस्कृतिक विरासत एकता एवं भाई चारे को अक्षुण्य बनाए रखने तथा सामाजिक समरसता को कायम रखने हेतु सांस्कृतिक आयोजन के माध्यम से कलात्मक एवं रचनात्मक से सृजित मौलिक सौदर्य के उस खूबसूरत पल एवं सुखद:क्षण के एहसास का एक वातावरण आप सभी के बीच निर्मित करने हेतु उक्त कार्यक्रम का आयोजन कल दिनांक 12 मई को शाम 6 बजे से कष्टहर नगरी गुढ़ की पावन धरा एवं भगवान कष्टहर नाथ मंदिर प्रांगण में आयोजित किया गया है उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री एवं म. प्र.विधानसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष लोकप्रिय जननायक मा० अजय सिंह राहुल भैया होगे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता कांग्रेस पार्टी के वरिष्ट नेता एवं विंध्य क्षेत्र के प्रभारी पूर्व सांसद मा० प्रताप भानु शर्मा करेगे तथा विशिष्ट अतिथि के रुप में श्री के. के. मिश्रा, मा. राजमणि पटेल, इंजी. राजेन्द्र शर्मा, रीवा महापौर अजय मिश्रा बाबा, श्री राजेन्द्र मिश्रा, अभय मिश्रा, सुखेन्द्र सिंह बन्ना, उदयप्रकाश मिश्रा, सिद्धांर्थ तिवारी, सत्यनारायण चतुर्वेदी, रवि तिवारी, सरदार प्रहलाद सिंह, गुरुमीत सिंह मंगू, बृजभूषण जी शुक्ला, संजीव मोहन गुप्ता, विमलेन्द्र तिवारी, शिव प्रसाद प्रधान, मनीष गुप्ता, माखनलाल खंण्डेलवाल, सहित कई नेता उपस्थित रहेगे।
इस रंगारंग कार्यक्रम में– राष्ट्रीय विख्यात कवि एवं मशहूर शायर मंजर नेपाली जी भोपाल, शवीना अदीव कानपुर, कविता तिवारी लखनऊ, शंभू शिखर जी बिहार, हामिद भुसावली भुसावल महाराष्ट्र, मोइन सादाब नई दिल्ली, रामलखन सिंह बघेल महगना, रामनरेश तिवारी निष्ठुर, बृजेश सरल आदि कवि शिरकत करेगे। तथा उक्त कार्यक्रम के आयोजनकर्ता मा० जितेन्द्र मिश्रा जी एवं दिनेश उपाध्याय, इन्द्रभान उपाध्याय, शीवेन्द्र तिवारी ने गुढ़ क्षेत्र ही नही पूरे जिले के कवि प्रेमियो से कल शाम 6 बजे कष्टहर नाथ मंदिर प्रांगण में पहुंच कर उक्त खूब सूरत पल का आनंद उठाने की अपील की है।