Thursday, December 11, 2025

Gurh News: कड़ाके की ठंडी में आया अकस्मात घर में आगजनी का मामला, पीड़ित का हुआ हजारों का नुकसान

गुढ़ विधानसभा अंतर्गत थाना रायपुर कर्चुलियान के ग्राम पंचायत पहाड़िया से है जहा अकस्मात घर में आगजनी का मामला प्रकाश में आया है।आपको बता दे की पहाड़िया निवासी मोहनलाल साकेत ने बताया की बीती रात दिनाक 20/01/2024 को हमारे घर के सब लोग पड़ोसी के यहां निमंत्रण में थे। जहा से रात करीब 10 बजे खाना खा कर घर आए और सो गय तब तक पूर्ण रूप से सब ठीक था। लगभग 12:00 बजे करीब जब हल्की नीद खुली तो सुना की कुछ चट–चट की आवाज हो रही थी। जब पास जाकर देखा तो मेरे घर में बहुत तेजी से आग पकड़े हुए पूरे घर को फैला रही थी। आनन फानन में गांव वालो को गुहार लगाने पर आवाज सुनकर अगल बगल के निवासी दौड़कर आए तथा पानी से आग बुझाई आपको बता दे की पीड़ित द्वारा बताया गया की हमने न किसी को आग लगाते हुए देखा न ही शाट सर्किट होते देखा उनका कहना है की आगजनी में लगभग 40000 हजार रु का नुकसान हुआ जिसमे लगभग एक क्विंटल भर अनाज तथा घर सहित घर की अन्य सामग्री भी जलकर खाक हो गई है।

- Advertisement -
For You

आपका विचार ?

Live

How is my site?

This poll is for your feedback that matter to us

  • 75% 3 Vote
  • 25% 1 Vote
  • 0%
  • 0%
4 Votes . Left
Via WP Poll & Voting Contest Maker
Latest news
Live Scores