इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की सबसे चर्चित टीमों में से एक गुजरात टाइटंस जल्द ही अपने मालिक बदल सकती है। CVC कैपिटल्स पार्टनर्स, जिसने 2021 में 5625 करोड़ रुपये की बोली लगाकर इस टीम को खरीदा था, अब अपनी 67% हिस्सेदारी अहमदाबाद स्थित टॉरेंट ग्रुप को बेच सकती है। खबरों की मानें तो दोनों पक्षों के बीच बातचीत लगभग पूरी हो चुकी है और अंतिम फैसला जल्द ही लिया जा सकता है। IPL 2025 में गुजरात टाइटंस के नए मालिक की एंट्री तय मानी जा रही है। फिलहाल, कागजी कार्यवाही चल रही है, लेकिन यह डील पूरी होते ही IPL में टीम मालिकों की दुनिया में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा।
गुजरात टाइटंस ने 2022 में अपने पहले ही सीजन में शानदार प्रदर्शन करते हुए हार्दिक पंड्या की कप्तानी में खिताब जीता था। 2023 में टीम फाइनल तक पहुंची, लेकिन 2024 में उसका प्रदर्शन निराशाजनक रहा और वह आठवें स्थान पर रही। गुजरात टाइटंस का होम ग्राउंड दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम नरेंद्र मोदी स्टेडियम (अहमदाबाद) है, जहां एक लाख से अधिक दर्शक बैठ सकते हैं। टॉरेंट ग्रुप, जिसकी कुल वैल्यू 41,000 करोड़ रुपये है, भारत की प्रमुख मल्टीनेशनल कंपनियों में से एक है। इसकी दो बड़ी सब्सिडियरी कंपनियां टॉरेंट पावर और टॉरेंट फार्मा हैं। इस ग्रुप के चेयरमैन सुधीर मेहता हैं, लेकिन IPL में निवेश की जिम्मेदारी उनके बेटे जिनल मेहता संभाल रहे हैं।
गुजरात टाइटंस फिलहाल शुभमन गिल की कप्तानी में खेल रही है, जबकि टीम के स्टार स्पिनर राशिद खान भी कप्तानी कर चुके हैं। IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में टीम ने जोस बटलर और मोहम्मद सिराज जैसे बड़े खिलाड़ियों को खरीदा है, जिससे साफ है कि आने वाले सीजन में गुजरात टाइटंस नई रणनीति और नए जोश के साथ उतरेगी। अगर टॉरेंट ग्रुप यह डील पूरी कर लेता है, तो गुजरात टाइटंस के लिए यह एक नई शुरुआत होगी, जहां टीम के मैनेजमेंट से लेकर रणनीतियों तक सबकुछ बदल सकता है। क्या इस बदलाव से गुजरात टाइटंस दोबारा चैंपियन बन पाएगी? IPL 2025 में सबकी निगाहें इस टीम पर टिकी रहेंगी!