शंकर निर्देशित और राम चरण स्टारर फिल्म ‘गेम चेंजर’ ने सिनेमाघरों में आते ही तहलका मचा दिया है। साल 2025 की पहली पैन इंडिया फिल्म होने के नाते इसे दर्शकों का जबरदस्त प्यार मिला है। ओपनिंग डे पर फिल्म ने देशभर में कुल 51.25 करोड़ का कलेक्शन किया है, जिसमें तेलुगु वर्जन का सबसे अधिक योगदान रहा। इस फिल्म ने पुष्पा 2 के बॉक्स ऑफिस दबदबे को चुनौती देते हुए शानदार शुरुआत की है। आइए जानते हैं ‘गेम चेंजर’ की सफलता की पूरी कहानी।
इंतजार खत्म हुआ! शंकर निर्देशित और राम चरण स्टारर मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘गेम चेंजर’ आखिरकार शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई। धमाकेदार स्टोरी, ग्रैंड विजुअल्स और पावरफुल परफॉर्मेंस की इस पेशकश ने आते ही दर्शकों के दिलों पर राज करना शुरू कर दिया है। बॉक्स ऑफिस पर इसने पहले ही दिन तहलका मचाते हुए 51.25 करोड़ रुपये की कमाई की है। चलिए, आपको बताते हैं इस धमाकेदार शुरुआत की पूरी कहानी।
राम चरण और कियारा आडवाणी स्टारर ‘गेम चेंजर’ ने रिलीज के पहले ही दिन अपनी लोकप्रियता का परचम लहरा दिया। सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के अनुसार, इस फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 51.25 करोड़ रुपये की कमाई की। सबसे ज्यादा 42 करोड़ रुपये का कलेक्शन तेलुगु वर्जन से आया, जबकि हिंदी में फिल्म ने 7 करोड़ रुपये की कमाई की। तमिल, कन्नड़ और मलयालम वर्जन से भी फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिला है।
‘गेम चेंजर’ ने न केवल दर्शकों बल्कि क्रिटिक्स से भी पॉजिटिव रिव्यूज हासिल किए हैं। राम चरण की जबरदस्त एक्टिंग और कियारा आडवाणी की परफॉर्मेंस की जमकर तारीफ हो रही है। फिल्म की ग्रैंड ओपनिंग ने अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ के लंबे समय से चले आ रहे बॉक्स ऑफिस राज को भी चुनौती दी है।
इस फिल्म ने राम चरण की पिछली सोलो फिल्म ‘विनय विद्या राम’ का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। जहां 2019 में रिलीज हुई उस फिल्म ने 34 करोड़ की ओपनिंग की थी, वहीं ‘गेम चेंजर’ उससे काफी आगे निकल गई। हालांकि, यह फिल्म अब भी एसएस राजामौली की ‘आरआरआर’ के 133 करोड़ रुपये के ओपनिंग कलेक्शन के रिकॉर्ड को पार नहीं कर पाई है।