अयोध्या – करोड़ों राम भक्तों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर के निर्माण कार्य की अंतिम तारीख तय हो गई है। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने बताया कि 5 जून 2025 तक राम मंदिर का पूरा निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा।
नृपेंद्र मिश्रा ने जानकारी दी कि 5 जून के बाद मंदिर परिसर में मौजूद अन्य धार्मिक स्थलों को भी श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया जाएगा। इनमें महर्षि वाल्मीकि, श्री वशिष्ठ, माता अहिल्या, निषादराज महाराज, माता शबरी और अगस्त्य मुनि के मंदिर शामिल हैं। इसके साथ ही राम दरबार और परिसर में बने छह अन्य मंदिरों में उसी दिन पूजा-अर्चना की जाएगी। 5 जून के कार्यक्रम को लेकर चंपत राय जल्द ही विस्तृत योजना साझा करेंगे।
राम मंदिर निर्माण के दौरान आई चुनौतियों पर मिश्रा ने कहा, “हर दिन एक नई चुनौती सामने आती थी, लेकिन टीमवर्क और समर्पण की भावना ने हर मुश्किल को आसान बना दिया। मंदिर की डिजाइन और निर्माण इस तरह किया गया है कि यह 1000 वर्षों तक किसी भी प्राकृतिक आपदा का सामना कर सके। निर्माण में किसी भी आर्थिक बाधा को आने नहीं दिया गया, इसके लिए न्यास का विशेष आभार।”
गौरतलब है कि अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन 22 जनवरी 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था। उसी दिन रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा भी की गई थी। अब श्रद्धालु बेसब्री से 5 जून का इंतजार कर रहे हैं, जब भव्य मंदिर पूरी तरह से उनके दर्शन के लिए खुल जाएगा।





Total Users : 13151
Total views : 31997