प्रयागराज महाकुंभ 2025 में श्रद्धा और आस्था का अद्भुत संगम देखने को मिल रहा है। गंगा, यमुना और सरस्वती के पावन त्रिवेणी घाट पर सनातन धर्म के अनुयायियों का जनसैलाब उमड़ा हुआ है। देश-विदेश से साधु-संतों, आम श्रद्धालुओं से लेकर वीआईपी और वीवीआईपी तक सभी इस महाकुंभ के पवित्र अवसर पर संगम तट पर स्नान कर पुण्य लाभ कमा रहे हैं। गोरखपुर से सांसद, बीजेपी नेता और बॉलीवुड अभिनेता रवि किशन ने भी शुक्रवार को त्रिवेणी घाट पर डुबकी लगाकर अपनी आस्था व्यक्त की। स्नान के उपरांत उन्होंने साधु-संतों से आशीर्वाद लिया और महाकुंभ की व्यवस्थाओं की दिल खोलकर प्रशंसा की।
महाकुंभ की तैयारियों पर संतोष जताते हुए रवि किशन ने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की व्यवस्थाओं पर की गई आलोचना का जवाब देते हुए कहा कि अखिलेश को भी यहां आकर संगम में आस्था की डुबकी लगानी चाहिए। उन्होंने कहा, “महाकुंभ में उन्हें सनातन संस्कृति की महानता और गहराई का वास्तविक अनुभव मिलेगा।” इसके साथ ही, जब उनसे राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के संभावित स्नान के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, “हर किसी को यहां आकर सनातन संस्कृति के इस विराट महाकुंभ को देखना और अनुभव करना चाहिए।” महाकुंभ का यह आयोजन भारत की धार्मिक और सांस्कृतिक धरोहर की झलक प्रस्तुत करता है, जहां आस्था का विशाल समुद्र अपने चरम पर है।