उज्जैन के प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में शनिवार को बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा ने बाबा महाकाल के दर्शन किए और पूरे विधि-विधान से पूजा-अर्चना की। महाकाल की नगरी में गोविंदा की भक्ति देखते ही बनी, जब उन्होंने नंदी हॉल में बैठकर बाबा के समक्ष महामृत्युंजय मंत्र का जाप किया। इस दौरान मंदिर परिसर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी, जिन्होंने गोविंदा के साथ बाबा महाकाल के जयकारे लगाए। बाबा के दर्शन के पश्चात गोविंदा ने कहा कि “बाबा महाकाल सबके मन की बात जानते हैं, उनसे कुछ मांगने की आवश्यकता ही नहीं, वह बिना कहे ही सबकुछ दे देते हैं।”
शनिवार दोपहर 3:30 बजे गोविंदा उज्जैन पहुंचे और सीधे महाकाल मंदिर पहुंचकर आशीर्वाद लिया। उन्होंने पूरे समय श्रद्धाभाव से बाबा को निहारा और गहरी आस्था प्रकट की। नंदी हॉल में बैठकर गोविंदा ने महाकाल के दर्शन किए और विधि-विधान से पूजा संपन्न की। मंदिर में गोविंदा के आगमन की खबर सुनते ही उनके प्रशंसकों की भीड़ उमड़ पड़ी, जिनके साथ अभिनेता ने हाथ जोड़कर अभिवादन किया। महाकाल मंदिर समिति की ओर से गोविंदा का विशेष स्वागत किया गया, उन्हें बाबा महाकाल का प्रसाद और नाम की शॉल भेंट की गई।
महाकाल के दर्शन करने के बाद गोविंदा उज्जैन से इंदौर के लिए रवाना हो गए, लेकिन उनकी धार्मिक यात्रा यहीं समाप्त नहीं हुई। रविवार को उज्जैन में आयोजित सिंधी समाज के एक विशेष कार्यक्रम में शामिल होने के लिए वे पुनः शहर लौटेंगे। गोविंदा ने कहा कि उज्जैन आना हमेशा ही एक अद्भुत अनुभव होता है और बाबा महाकाल की कृपा से उन्हें हर बार नई ऊर्जा मिलती है।
बॉलीवुड से लेकर राजनीति और खेल जगत तक, महाकाल मंदिर देशभर की प्रसिद्ध हस्तियों के लिए आस्था और श्रद्धा का केंद्र बना हुआ है। गोविंदा से पहले भी कई बड़े सितारे यहां मत्था टेक चुके हैं। बाबा महाकाल की कृपा से उज्जैन न सिर्फ धार्मिक नगरी के रूप में बल्कि आध्यात्मिक ऊर्जा के प्रमुख केंद्र के रूप में स्थापित हो चुका है।