Education News:दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) मे लेना है,एडमीशन तो पढ़िये ये पूरी खबर

0
123

दिल्ली यूनिवर्सिटी ने UG कोर्सेस में एडमिशन के लिए पहली मेरिट लिस्ट 1 अगस्त को ही जारी कर दी है. इस पहली लिस्ट में कैंडिडेट्स को उनकी मेरिट के हिसाब से सीटें दी गई हैं. जिन कैंडिडेट्स ने इस साल का CUET UG 2023 का परीक्षा दिया था, वे सभी डीयू के पोर्टल से मेरिट लिस्ट चेक करके ये जान सकते हैं कि उन्हें कौन सा कॉलेज एलॉट किया गया है. ऐसे में कैंडिडेट्स के लिए ये जानना बेहद जरूरी होगा कि मेरिट लिस्ट रिलीज होने के बाद आगे का प्रोसेस क्या होगा. आईए विस्तार में जानें आगे का प्रोसेस..
सबसे पहले कैंडिडेट्स अपनी सीट स्वीकार करें
जिन कैंडिडेट्स का नाम पहले मेरिट लिस्ट में आया है वे जान लें कि आपको कौन सी सीट दी गई है और उसे स्वीकार करें. इसकी लास्ट डेट 4 अगस्त यानी शुक्रवार शाम 4.59 बजे तक अपनी सीट स्वीकार कर लें. वही दूसरी ओर कॉलेज कैंडिडेट्स के एप्लीकेशन को 5 अगस्त शाम 4.59 तक चेक करके प्रोसेस कर देगा.
इसके बाद पेमेंट करें
सीट स्वीकार करने के बाद आगे का प्रोसेस है रिपोर्ट करना और फीस भरना. और फीस भरने के लिए 6 अगस्त 2023 की तारीख तय की गई है, और शाम 4.59 बजे तक आपको दिए गए कॉलेज में जाकर फीस जमा कर देनी है. अगर आपको कई सीटें दी गई हैं तो कोई एक सीट चुनें और उसमें एडमिशन के लिए आगे बढ़ें.
जानें कब आएगी दूसरी और तीसरी सूची
बता दें, कि दूसरी मेरिट लिस्ट 10 अगस्त 2023 के दिन शाम को 5बजे तक जारी कर दिया जाएगा. कैंडिडेट्स को अपनी सीट 13 अगस्त तक स्वीकार करना है और 15 अगस्त तक फीस भरनी है. और तीसरी मेरिट लिस्ट 22 अगस्त के दिन जारी होगी. इसमें कैंडिडेट्स को अपनी सीट 24 अगस्त तक स्वीकार करना है और 26 अगस्त तक फीस भरना है. आपको बता दें, UG कोर्सेस के लिए एकेडमिक सेशन 16 अगस्त के दिन शुरू हो जाएगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here