डिण़्डौरी जनजाति कल्याण केन्द्र महाकौशल बरगांव एवं आरीटीओ डिण़्डौरी के संयुक्त तत्वावधान में जनजाति कल्याण केन्द्र महाकौशल बरगांव में सड़क सुरक्षा अभियान के तहत सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सड़क सुरक्षा के साथ लाइसेंस बनवाने एवं आरटीओ से संबंधित अन्य जानकारियां दी गई। परिवहन अधिकारी श्री आर, एस चिकवा ने कहा कि बिना हेलमेट पहने वाहन न चलाएं। १८ वर्ष से कम उम्र के बच्चों को वाहन न चलाएं। प्रत्येक व्यक्ति अपना लाइसेंस बनवायें, जागरूकता अभियान में उपस्थित युवा एवं युवतियों को निशुल्क हैल्मेट दिया गया। कार्यक्रम में आरटीओ डिण्डौरी श्री आर.एस.चिकवा, आरटीओ स्टाफ के साथ श्री सतीश चौबे, श्री वीरेन्द्र तिवारी, श्री उमेश रजक, श्री राधेश्याम साहू, श्री जाम सिंह, श्री मन्नू महंत, श्री प्रेम सिंह, श्री राहुल टांडिया आदि उपस्थित थे।