[gtranslate]

Friday, November 15, 2024

[gtranslate]

DINDORI : नर्मदा जयंती और मकर संक्रांति शांतिपूर्वक मनाया जाये : कलेक्टर

DINDORI कलेक्टर श्री विकास मिश्रा ने कहा कि जिले में मकर संक्रांति और नर्मदा जंयती का पर्व सौहार्द्र, सदभाव और आपसी भाईचारा के साथ शांतिपूर्वक मनाया जायेगा। इस दौरान कानून व्यवस्था प्रभावी ढंग से लागू रहेगी। उन्होंने मकर संक्राति और नर्मदा जयंती के अवसर पर नर्मदा नदी के घाटों में साफ-सफाई, पार्किंग व्यवस्था, पेयजल का प्रबंध, चलित शौचालय और सुरक्षा व्यवस्था दुरूस्त करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर श्री विकास मिश्रा बुधवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जिला शांति समिति की बैठक को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सुनीता सारस, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती ज्योतिप्रकाश धुर्वे, पुलिस अधीक्षक श्री संजय सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री जगन्नाथ मरकाम, एसडीएम डिंडौरी श्री बलवीर रमण, नमामि देवी नर्मदे प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष श्री हर्ष कटारे, श्री राजेन्द्र पाठक, श्री प्रभात जैन, मो. असगर सिद्दिकी, श्री रजनीश राय श्री रीतेश जैन, श्री अशोक अवधिया, डॉ. हॉजी इकबाल, श्री बीरेंद बिहारी शुक्ला, श्रीमती नरबदिया मरकाम, श्रीमती कुवरिया मरावी, सहित जिला शांति समिति के सदस्य मौजूद थे।

मैया अभियान के तहत नर्मदा नदी के जल को साफ व स्वच्छ किया जाएगा :-

कलेक्टर श्री विकस मिश्रा ने बताया नर्मदा नदी के जल को साफ व स्वच्छ करने के लिए मैया अभियान प्रारंभ किया गया है। मैया अभियान के तहत रविवार को शासकीय सेवकों सहित समाजसेवी मिलकर नर्मदा नदी की साफ-सफाई करते है। उन्होने जिला शांति समिति के सभी सदस्यों को मैया अभियान में शामिल होने को कहा है। जिले में रेवा अभियान के तहत कुपोषित बच्चों का उपचार कर उन्हे स्वस्थ करने का अभियान जारी है। उन्होंने जिला शांति समिति के सदस्यों को कुपोषित बच्चों को गोंद लेने को कहा है। जिससे कुपोषित बच्चों की उचित देख-रेख और उनका नियमित रूप से उपचार हो सके। कलेक्टर श्री विकास मिश्रा ने बताया कि जिले को साफ और स्वच्छ बनाने के लिए स्वच्छता अभियान प्रारंभ किया गया है। उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की है कि अपने आस-पास के वातावरण को साफ व स्वच्छ बनाकर रखें। उन्होंने बताया कि गॉव-गॉव में स्वच्छता का अभियान प्रारम्भ है।

धान खरीदी केन्द्रों में गड़बड़ी करने वालों पर थानों में एफआईआर दर्ज की गई :-

कलेक्टर श्री विकास मिश्रा ने बताया कि जिले में संचालित 37 धान खरीदी केन्द्रों मे किसानों का उपज खरीदा गया है। किसानों को उनकी उपज का नियमित रूप से भुगतान किया गया है। उन्होंने बताया कि धान खरीदी केन्द्रों में गडबडी करने वालें के विरूद्ध पुलिस थानों मे एफआईआर दर्ज की गई है। कलेक्टर श्री विकास मिश्रा ने बताया कि बैगाचक क्षेत्र के ग्राम पंडरीपानी और चाडा में मोबाईल टावर लगाए जायेगे। इससे पहुचविहीन क्षेत्र तक मोबाईल नेटवर्क संचालित होगी। नेटवर्क मिलने से उचित मूल्य की दुकानों से खाद्यान्न उपभोक्ताओं को राशन मिलने मे कठिनाई नही होगी।

ग्राम पंचायत जोगीटिकरिया को आदर्श ग्राम पंचायत बनाया जाएगा :-

कलेक्टर श्री विकास मिश्रा ने बताया कि ग्राम पंचायत जोगी टिकरिया को आदर्श ग्राम पंचायत बनाया जायेगा। जोगी टिकरिया मे घाटों का सौंदर्यकरण, प्रकाश प्रबंध, घाटों में बैठक व्यवस्था, श्रृदालुओं के लिए सुरक्षा का प्रबंध किया जायेगा। उन्होंने बताया कि नर्मदा परिक्रमा करने वालों के लिए विश्राम भवन बनाया जाएगा। कलेक्टर श्री विकास मिश्रा ने जिला शांति समिति के सदस्यों की मांग पर जोगी टिकरिया मे श्रृदालुआेंं के स्नान करने के लिए नर्मदा नदी में स्टाप डेम का निर्माण करने को कहा है। कलेक्टर श्री विकास मिश्रा ने नर्मदा नदी के देवरा पुल पुल पर दुकान लगाने वालों पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए है। उन्होंने शहर की सडकों व गलियों में किए गए अतिक्रमण को भी हटाने को कहा है। जिससे सडके व गलिया साफ-सुथरी रहे और किसी भी प्रकार की दुर्घटना न हो सके।

जिले में लगने वाले मेला स्थानों पर श्रद्धालुओं के लिए समुचित प्रबंध किया गया है :-

कलेक्टर श्री विकास मिश्रा ने बताया कि जिले में इस अवसर पर ग्राम कुटरई, कोसमघाट, मालपुर, धरमपुरा घाट, जोगी टिकरिया, डिंडौरी, लक्ष्मण मडवा, रामघाट, देवनाला, डगोना फाल, हल्दी करेली, चंदनघाट, चकरार संगम, सिवनी संगम, कपिलधारा, सोनतीरथ, रामघाट, शिवनार, शिवगढी, मेढाखार और तुलसीघाट मे मेला लगते है। उन्होंने बताया कि आयोजित मेलों में साफ-सफाई सुरक्षा, बिजली का प्रबंध, पेयजल का प्रबंध, चलित शौचालय की व्यवस्था की जाएगी। जिससे मेलों में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार से परेशानी न हो।

- Advertisement -
For You

आपका विचार ?

[IT_EPOLL_POLL id="8955"][/IT_EPOLL_POLL]

Latest news
Live Scores