DINDORI मेंहदवानी में स्वच्छता अभियान अंतर्गत साफ-सफाई कर दिया गया स्वच्छता का संदेश, इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मेंहदवानी सुश्री चेतना पाटिल सहित विभागीय अधिकारी कर्मचारी और स्थानीय गणमान्य नागरिको ने भी स्वच्छता अभियान में अपनी सहभागिता सुनिश्चित की।
कलेक्टर श्री विकास मिश्रा ने आज प्रातः जोगीटीकीरिया में वेयर हाउस का निरीक्षण किया। तत्पश्चात ग्राम डोभी, पहरुआ और मोहराकला में जलाशय का निरीक्षण कर ग्रामीणों से चर्चा की। इसके बाद पायली घुघरी में शासकीय आदिवासी कन्या आश्रम मानिकपुर में धान खरीदी केंद्र और बरखेड़ा में उद्योग विकास भूमि आवंटन का निरीक्षण किया।
शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय डिंडौरी में जनसेवा मित्र का साक्षात्कार सम्पन्न हुआ। कलेक्टर श्री विकास मिश्रा ने जनसेवा मित्र का साक्षात्कार में आए अभ्यर्थियों को जनसेवा मित्र के उद्देश्यों और कार्यों बारे में बताया। साक्षात्कार नेहरू युवा केन्द्र से श्री देवेंद्र द्विवेदी, एनएसएस से श्रीमती अनुपम बघेल और सीएम फैलो (रिसर्च असोसिएट) श्री दीपांशु शुक्ला द्वारा लिया गया।
शीतलहर होने के कारण बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए जिले में आंगनबाड़ी केंद्र के संचालन का समय बच्चों के लिए प्रातः 11 बजे से दोपहर 2 बजे और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओं के लिए प्रातः 11 बजे से शाम 4 बजे तक सुनिश्चित किया गया है।