DINDORI मेंहदवानी में स्वच्छता अभियान अंतर्गत साफ-सफाई कर दिया गया स्वच्छता का संदेश, इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मेंहदवानी सुश्री चेतना पाटिल सहित विभागीय अधिकारी कर्मचारी और स्थानीय गणमान्य नागरिको ने भी स्वच्छता अभियान में अपनी सहभागिता सुनिश्चित की।
कलेक्टर श्री विकास मिश्रा ने आज प्रातः जोगीटीकीरिया में वेयर हाउस का निरीक्षण किया। तत्पश्चात ग्राम डोभी, पहरुआ और मोहराकला में जलाशय का निरीक्षण कर ग्रामीणों से चर्चा की। इसके बाद पायली घुघरी में शासकीय आदिवासी कन्या आश्रम मानिकपुर में धान खरीदी केंद्र और बरखेड़ा में उद्योग विकास भूमि आवंटन का निरीक्षण किया।






Total Users : 13153
Total views : 32001