डिंडोरी कलेक्टर श्री विकास मिश्रा ने कहा कि डिंडोरी जिले के ऐसे नागरिक जो आर्मी, नेवी या एयरफोर्स में सेवाएं दे रहे हैं या दे चुके हैं, उनके या उनके परिवार वालों के लिए एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। उन्होंने बताया कि हेल्पलाइन का नंबर 7879849830 होगा। हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके वे अपनी समस्या या शिकायत दर्ज करा सकते हैं। जिला प्रशासन के द्वारा 48 घंटे के अंदर उनकी शिकायत या समस्याओं का निराकरण कर उनको अवगत कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि जरूरत पड़ने पर कॉन्फ्रेंस कॉल के माध्यम से फौजी अफसर से भी बात की जाएगी।







Total Users : 13156
Total views : 32004