डिंडोरी जिला प्रशासन के निर्देशन में आबकारी विभाग और नगर परिषद की टीम द्वारा बुधवार को लगभग 10141 लीटर शराब को अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र में विनिष्ट कराया गया है। जिले भर में 2014 से लेकर मार्च 2022 पुलिस और आबकारी की ओर से अवैध रूप से बिकने वाली देशी, अंग्रेजी और महुआ शराब को जब्त कर न्यायालय में पेश किया गया था। न्यायालय से प्रकरणों का निराकरण होने के बाद यह कार्रवाई की गई है। 50 लीटर से अधिक शराब के साथ जब्त हुए लगभग 6 वाहनों को राजसात कर नीलामी की कार्रवाई की जाएगी।
41 लाख 44 हजार 340 रुपए की शराब का हुआ विनिष्टिकरण
जिला आबकारी अधिकारी श्री अशोक राय ने बताया कि वर्ष 2014 से मार्च 2022 तक जिले भर में पुलिस और आबकारी विभाग ने अवैध शराब जब्त कर न्यायालय में प्रकरण पेश किया था। जिसमें 240 प्रकरण में आरोपियों से अवैध शराब जब्त की थी और 150 प्रकरणों में शराब लावारिस मिली थी। कुल शराब 10141 लीटर जिसका बाजार मूल्य लगभग 41 लाख 44 हजार 340 रुपए आंकी गई है। कलेक्टर विकास मिश्रा के निर्देश पर नष्ट कराया गया है। 50 लीटर से अधिक शराब के साथ जब्त लगभग 6 वाहनों की नीलामी की प्रक्रिया शुरू है। जिन्हें जल्द ही नीलाम किया जाएगा।






Total Users : 13153
Total views : 32001