मेरठ के चर्चित सौरभ हत्याकांड पर बागेश्वरधाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री ने कड़ा बयान दिया है। उन्होंने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण करार देते हुए कहा कि आज के दौर में पारिवारिक संरचनाएं कमजोर हो रही हैं और पश्चिमी संस्कृति का बढ़ता प्रभाव समाज में विघटन पैदा कर रहा है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा, “भगवान की कृपा से मेरी शादी नहीं हुई है,” और नीला ड्रम वायरल होने की वजह से कई पतियों की मानसिक स्थिति खराब होने की बात कही। धीरेंद्र शास्त्री इन दिनों मेरठ में हनुमंत कथा कर रहे हैं, जो 25 से 29 मार्च तक चलेगी। इसी दौरान उन्होंने इस जघन्य हत्याकांड पर अपनी प्रतिक्रिया दी।
सौरभ हत्याकांड ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। मर्चेंट नेवी के अधिकारी सौरभ कुमार राजपूत, जो हाल ही में लंदन से लौटे थे, की हत्या उनकी ही पत्नी मुस्कान रस्तोगी ने अपने प्रेमी साहिल शुक्ला उर्फ मोहित के साथ मिलकर कर दी। इस निर्मम हत्या में मुस्कान ने पहले सौरभ के सीने में चाकू घोंपा, फिर उसकी लाश को बाथरूम में ले जाकर साहिल ने उसके शरीर के चार टुकड़े कर दिए। शव के अंगों को ठिकाने लगाने के लिए प्लास्टिक के ड्रम में भरकर सीमेंट का घोल डाल दिया गया, ताकि किसी को संदेह न हो। इस खौफनाक साजिश को अंजाम देने के बाद मुस्कान अपने बॉयफ्रेंड के साथ शिमला-मनाली घूमने चली गई और लगातार सोशल मीडिया पर तस्वीरें और वीडियो पोस्ट करती रही, ताकि परिवार को यही लगे कि वे सामान्य जीवन जी रहे हैं।
हत्या का पर्दाफाश तब हुआ, जब 18 मार्च को सौरभ का छोटा भाई राहुल अपने भाई के ब्रह्मपुरी के इंद्रानगर सेकेंड स्थित घर पहुंचा। वहां उसने मुस्कान को साहिल के साथ देखा और उसकी हरकतों पर शक हुआ। जब घर की तलाशी ली गई, तो बाथरूम में छिपाए गए शव के टुकड़े बरामद हुए। यह घटना न केवल रिश्तों की भयावह सच्चाई को उजागर करती है, बल्कि समाज में बढ़ती संवेदनहीनता और पश्चिमी प्रभाव की खतरनाक प्रवृत्ति को भी दर्शाती है।