Sunday, March 9, 2025

Bihar में Dhirendra Krishna Shastri का बड़ा बयान – ‘हिंदू एक रहें, तभी रहेंगे सुरक्षित’

Bihar के गोपालगंज में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर Dhirendra Krishna Shastri ने हनुमंत कथा के दूसरे दिन शुक्रवार को बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि अगर हिंदू अकेले रहेंगे तो टूट जाएंगे, लेकिन अगर वे एक साथ रहेंगे तो उन्हें कोई नहीं तोड़ सकता। उन्होंने अपनी बात को उदाहरण देकर समझाया कि अगर किसी कुत्ते पर पत्थर फेंका जाए तो वह भाग जाएगा, लेकिन वही पत्थर अगर मधुमक्खियों के छत्ते पर फेंका जाए तो इंसान को भागना पड़ेगा। इसका अर्थ उन्होंने यह बताया कि अकेला व्यक्ति कमजोर होता है, लेकिन संगठन में शक्ति होती है। उन्होंने कहा कि अगर हिंदू अलग-अलग रहेंगे तो उन्हें संघर्ष करना पड़ेगा, लेकिन एकजुट होने पर देशद्रोहियों को भागना पड़ेगा।

Dhirendra Krishna Shastri ने अपने संबोधन में आगे कहा, “तुम हमारा साथ दो, हम तुम्हें हिंदू राष्ट्र देंगे।” उन्होंने संविधान को देश का आदर्श बताते हुए कहा कि हमारे पूर्वजों ने इसे स्वीकार किया है, और हम संविधान के अनुसार ही चलेंगे। लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि संविधान में अब तक 125 से अधिक संशोधन हो चुके हैं, तो अगर एक संशोधन हिंदू राष्ट्र के लिए भी हो जाए तो क्या दिक्कत है? उन्होंने स्पष्ट किया कि वह संविधान के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन हिंदू राष्ट्र की आवश्यकता महसूस करते हैं। उन्होंने कहा कि बिहार में उनके आगमन के बाद विवाद बढ़ गया है, मीडिया पर भी इसे लेकर चर्चाएं हो रही हैं।

अपने संबोधन में Dhirendra Krishna Shastri अपने आलोचकों को जवाब देते हुए कहा कि कुछ लोग उनके कार्यक्रम को रोकने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन वह डटकर कथा करेंगे। उन्होंने कहा, यह देश रानी लक्ष्मीबाई का है, बाबर का नहीं। यह राम और रघुवर का देश है, संतों का देश है, बिहार हमारा है और हम जब तक जिएंगे, तब तक यहां आते रहेंगे। उन्होंने कहा कि भारत को बांटने नहीं देंगे और हिंदुओं को कमजोर नहीं होने देंगे। उन्होंने अपने विरोधियों को संदेश देते हुए कहा कि जो भी उनके आने से नाराज हैं, उनके लिए “Same To You”।

बता दें कि Dhirendra Krishna Shastri की हनुमंत कथा गोपालगंज के रामनगर स्थित राम जानकी मठ में 10 मार्च तक चलेगी। शनिवार को यहां दिव्य दरबार का आयोजन किया जाएगा, जिसमें बड़ी संख्या में भक्तों के आने की उम्मीद है। शास्त्री के बयानों को लेकर बिहार में राजनीतिक हलचल भी तेज हो गई है, जहां कुछ लोग उनके विचारों का समर्थन कर रहे हैं, तो कुछ लोग इसे विवादित बता रहे हैं।

और भी ऐसी मजेदार ख़बरों के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को फॉलो करें

- Advertisement -
For You

आपका विचार ?

Live

How is my site?

This poll is for your feedback that matter to us

  • 75% 3 Vote
  • 25% 1 Vote
  • 0%
  • 0%
4 Votes . Left
Via WP Poll & Voting Contest Maker
Latest news
Live Scores