Monday, March 31, 2025

तय कर लो भारत के साथ किस तरह का संबंध चाहते हो…S Jaishankar ने बांग्लादेश को सख्त भाषा में दिया संदेश

मोहम्मद यूनुस की अगुआई में कट्टरपंथियों की कठपुतली सरकार के आने के बाद बांग्लादेश एक तरफ तो भारत के साथ अच्छे रिश्तों की बात करता है लेकिन दूसरी तरफ अपनी हर गलती का ठीकरा भारत के सिर पर मढ़ता आ रहा है। इसे लेकर भारत ने अब उसे सख्त संदेश दे दिया है कि तय कर लो कि किस तरह का संबंध चाहते हो। अच्छे रिश्तों की बात भी और हर बात के लिए भारत को दोष भी, ये नहीं चलेगा।

नई दिल्ली : बांग्लादेश में जबसे मोहम्मद यूनुस की अगुआई में कट्टरपंथियों की कठपुतली सरकार आई है, तब से भारत के साथ उसके रिश्ते बिगड़ते ही जा रहे हैं। अंतरिम सरकार से जुड़े लोग जब तब भारत के खिलाफ जहर उगलते रहे हैं। इस बीच विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने बांग्लादेश को सख्त भाषा में संदेश दे दिया है कि भारत के साथ कैसे रिश्ते चाहिए, ये बांग्लादेश तय कर ले। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश को तय करना होगा कि वो भारत के साथ कैसा रिश्ता चाहता है। वो अच्छी बातें तो करता है लेकिन साथ ही अपनी हर गलती के लिए भारत को दोषी ठहराता है। जयशंकर ने पिछले हफ्ते मस्कट में अपने समकक्ष से मुलाकात के बाद बांग्लादेश को दो टूक संदेश दिया।

एस. जयशंकर ने शनिवार को एक सार्वजनिक कार्यक्रम में कहा कि बांग्लादेश सरकार के लोग रोज भारत पर इल्जाम लगाते हैं। कुछ इल्जाम तो बिल्कुल बेतुके होते हैं। उन्होंने कहा, ‘आप एक तरफ तो अच्छे रिश्तों की बात करते हैं, लेकिन दूसरी तरफ अपनी हर गलती के लिए हमें जिम्मेदार ठहराते हैं। बांग्लादेश को तय करना होगा कि वो क्या चाहता है।’ जयशंकर ने कहा कि दोनों देशों के रिश्तों में दो तरह की समस्याएं हैं। पहली, बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हमले। दूसरी, बांग्लादेश की अपनी राजनीति।

विदेश मंत्री ने कहा कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर जो हमले हो रहे हैं, वो हमारे लिए चिंता का विषय हैं। हम इस पर अपनी बात रखते हैं और रखते रहेंगे। बांग्लादेश की अपनी राजनीति है, लेकिन हमें ये नहीं भूलना चाहिए कि हम पड़ोसी देश हैं। उन्होंने कहा, ‘उन्हें (बांग्लादेश को) तय करना होगा कि वो हमारे साथ कैसा रिश्ता चाहते हैं। हमारा बांग्लादेश के साथ लंबा इतिहास रहा है। 1971 से हमारा एक खास रिश्ता रहा है।’

जयशंकर ने बांग्लादेश के साथ रिश्तों पर अपनी नाराजगी साफ तौर पर जाहिर की। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश सरकार के कुछ लोग हर रोज भारत पर दोषारोपण करते हैं। जयशंकर ने कहा, ‘अगर अंतरिम सरकार का कोई व्यक्ति हर रोज उठकर हर चीज के लिए भारत को दोषी ठहराता है, तो उनमें से कुछ चीजें, अगर आप रिपोर्टों को देखें, तो बिल्कुल हास्यास्पद हैं। आप एक तरफ यह नहीं कह सकते कि अब मैं आपके साथ अच्छे संबंध रखना चाहता हूं, लेकिन मैं हर सुबह उठता हूं और हर उस चीज के लिए आपको दोषी ठहराता हूं जो गलत होती है। यह भी एक निर्णय है जो उन्हें करना है।’

बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हमले को लेकर चिंता जताते हुए जयशंकर ने कहा, ‘बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हमलों का दौर, जाहिर तौर पर यह एक ऐसी चीज है जो हमारी सोच को प्रभावित करती है और यह एक ऐसी चीज है जिसके बारे में हमें बोलना है, जो हमने किया है। दूसरा पहलू यह है कि उनकी अपनी राजनीति है, लेकिन दिन के अंत में, दोनों देश पड़ोसी हैं।’


- Advertisement -
For You

आपका विचार ?

Live

How is my site?

This poll is for your feedback that matter to us

  • 75% 3 Vote
  • 25% 1 Vote
  • 0%
  • 0%
4 Votes . Left
Via WP Poll & Voting Contest Maker
Latest news
Live Scores
Madhya Pradesh
22°C
Clear sky
2.2 m/s
28%
757 mmHg
02:00
22°C
03:00
21°C
04:00
21°C
05:00
21°C
06:00
21°C
07:00
24°C
08:00
28°C
09:00
31°C
10:00
33°C
11:00
34°C
12:00
35°C
13:00
36°C
14:00
36°C
15:00
36°C
16:00
36°C
17:00
33°C
18:00
31°C
19:00
29°C
20:00
28°C
21:00
28°C
22:00
27°C
23:00
27°C
00:00
27°C
01:00
26°C
02:00
25°C
03:00
25°C
04:00
25°C
05:00
25°C
06:00
24°C
07:00
25°C
08:00
27°C
09:00
31°C
10:00
31°C
11:00
33°C
12:00
32°C
13:00
32°C
14:00
33°C
15:00
32°C
16:00
32°C
17:00
32°C
18:00
29°C
19:00
29°C
20:00
28°C
21:00
26°C
22:00
26°C
23:00
25°C