मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत् 16 फरवरी से 21 फरवरी तक जगन्नाथ पुरी की यात्रा हेतु पात्र तीर्थी यात्रियों से 3 फरवरी 2023 तक आवेदन पत्र आमंत्रित किये गए है।
अपर कलेक्टर श्री रूपेश उपाध्याय ने बताया कि मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत् 16 फरवरी से 21 फरवरी तक जगन्नाथ पुरी की यात्रा हेतु जिले के पात्र तीर्थ यात्रियों से 3 फरवरी 2023 तक आवेदन पत्र आमंत्रित किये गए है। उन्होंने बताया कि आवेदन पत्र दतिया तहसील के नगरीय एवं ग्रामीण के आवेदन जिला पंचायत कार्यालय दतिया में एवं अन्य सभी तहसीलों के आवेदन संबंधित तहसीलों में जमा किये जा सकेंगे। इसके लिए पृथक से काउंटर की व्यवस्था भी की जायेगी। 65 वर्ष से अधिक उम्र के यात्रियों के मामले में सहायक का नाम भी भेजना होगा।
अपर कलेक्टर श्री उपाध्याय ने इस संबंध में जिले के सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं तहसीलदारांे को निर्देश दिए है कि मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना का आपके अधीन नगर पालिका, नगर परिषद, जनपद पंचायत, ग्राम पंचायत आदि स्थानों पर ग्राम स्तरीय कर्मचारियों के माध्यम से लोगों को योजना की जानकारी उपलब्ध कराई जाये। उन्होंने निर्देश दिए कि अंतिम तिथि को समस्त आवेदन पत्रों का भलीभांति परीक्षण कर निर्धारित प्रारूप में उन्हें सूचीबद्ध करें। यात्रियों की सूची तैयार करते समय इस बात का विशेष ध्यान रखा जाये पति-पत्नि के मामले में पति के ठीक नीचे पत्नि का नाम अंकित किया जाये तथा पति-पत्नि को एक ही क्रम संख्या दी जावे। इसी प्रकार 65 वर्ष से अधिक उम्र के यात्रियों के मामले में सहायक का नाम यात्री के ठीक नीचे लिखा जाए। यात्री तथा सहायक को भी एक ही क्रम संख्या दें। उन्होंने बताया कि वर्ष 2022 में भेजी गई यात्राओं में से शेष बचे पात्र आवेदनों में यदि संबंधित आवेदक इस यात्रा में जाना चाहे तो उसकी सहमति पत्र के साथ यात्रा की सूची में शामिल करें।
Datia :मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत् जगन्नाथ पुरी की यात्रा के लिए 3 फरवरी तक आवेदन करें
- Advertisement -
For You
आपका विचार ?
[IT_EPOLL_POLL id="8955"][/IT_EPOLL_POLL]
Latest news
Live Scores
More forecasts: 30 का मौसम राजस्थान