दतिया मध्यप्रदेश शासन के गृह, जेल, संसदीय कार्य एवं विधि विधायी कार्य विभाग के मंत्री डाॅ. नरोत्तम मिश्र ने 70 लाख की लागत की व्लड कंपोनेट सेपरेशन यूनिट का शुभारंभ करते हुए कहा कि इस यूनिट की दतिया को आवश्यकता थी। दतिया चिकित्सालय में मरीजों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के साथ ही जांच की आधुनिक मशीने उपलब्ध कराकर उन्होंने अपने फर्ज का निर्वहन किया है।
गृह मंत्री डाॅ. नरोत्तम मिश्र शुक्रवार को जिला चिकित्सालय में कंपोनेट सेपरेशन यूनिट के शुभारंभ कार्यक्रम को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। गृह मंत्री ने कहा कि तीन वर्ष कोरोना एवं पूर्व सरकार के कारण कार्य नहीं हुए लेकिन कम समय होने के बाद भी हम सब को मिलकर दतिया के विकास में सहयोग करना होगा।
उन्होंने ब्लड कंपोनेट सेपरेशन मशीन की सौगात मिलने पर दतिया वासियों को शुभकांमनायें भी दी। उन्होंने कहा कि अब रक्त से संबंधित बीमारियों के उपचार के लिए मरीजों को परेशान नहीं होना पड़ेगा। अब यह सुविधा जिला चिकित्सालय में ही मिलेगी। गृह मंत्री डाॅ. नरोत्तम मिश्र ने चिकित्सा महाविद्यालय के डीन, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सिविल सर्जन एवं चिकित्सकों से आग्रह करते हुए कहा कि चिकित्सक, पैरामेडीकल स्टाॅफ आदि अपनी वाणी एवं व्यवहार से मधुरता लाए जिससे मरीज शीघ्र स्वस्थ्य होकर अपने धर वापिस जा सके।
कार्यक्रम के शुरू में श्री पुनीत टिलवानी ने ब्ल्ड कंपोनेट सेपरेशन यूनिट के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि इस ईकाई के शुरू होने से हीमोग्लोबिन पैथी, प्लाजमा थैरमी एवं डेंगू के मरीजों को काफी लाभ मिलेगा। कार्यक्रम को बलदेव राज बल्लू एवं श्री नाहर सिंह यादव ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन समाजसेवी डाॅ. राजू त्यागी ने किया।
कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष श्री सुरेन्द्र बुद्यौलिया, जिला पंचायत के अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री धीरू दांगी, नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री प्रशांत ढेंगुला, उपाध्यक्ष प्रतिनिधि श्री योगेश सक्सैना, श्री गिन्नी राजा, श्री पकज गुप्ता, मेडीकल काॅलेज के डीन डाॅ. दिनेश उदैनिया, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. आरबी कुरेले, सिविल सर्जन डाॅ. केसी राठौर, डाॅ. जय भारत सिंह सहित जनप्रतिनिधि, चिकित्सगण एवं पैरामेडीकल स्टाॅफ आदि उपस्थित थे।