दतिया गृहमंत्री डाॅ. नरोत्तम मिश्रा 15 जनवरी को जिले के प्रवास पर पहुचे थे ।इस अवसर पर डॉ. मिश्रा ने सुबह 10 बजे से दतिया निवास पर पहुंचकर आमजनो से भेंट की। उसके बाद उन्होनें 10.30 बजे से दतिया निवास पर आमजनो से वन-टू-वन चर्चा की।चर्चा के बाद 11 बजे रेलवे पुल के नीचे दतिया के संस्कृति होटल पहुचकर होटल का उद्घाटन किया । 11.30 बजे गृहमंत्री ने कन्या काॅलेज, झांसी बायपास रोड दतिया में आदिवासी सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया ।







Total Users : 13156
Total views : 32004