गृह मंत्री ने विवाह सहायता राशि वितरण कार्यक्रम में 51 जोड़ों को 2 करोड़ से अधिक की राशि दी
DATIA मध्यप्रदेश शासन के गृह, जेल, संसदीय कार्य एवं विधि विधायी कार्य विभाग के मंत्री डाॅ. नरोत्तम मिश्र ने कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा जनता की भलाई के लिए जो कल्याणकारी एवं हितग्राही मूलक योजनायें संचालित की गई है वह सभी महिला, मजदूर किसान तथा समाज के कमजोर वर्गो को ध्यान में रखकर योजनायें बनाई गई है।गृह मंत्री डाॅ. नरोत्तम मिश्र जिले के तीन दिवसीय प्रवास के दौरान शुक्रवार को वृन्दावनधाम दतिया में मध्यप्रदेश भवन एवं कर्मकार मंडल की विवाह सहायता योजना के तहत् राशि वितरण के कार्यक्रम को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। गृह मंत्री ने इस मौके पर 51 कन्याओ प्रत्येक को 51-51 हजार रूपये की राशि के चैक प्रदान किये।
गृह मंत्री डाॅ. मिश्र ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की केन्द्र सरकार एवं प्रदेश में श्री शिवराज सिंह चौहान की सरकार ने सभी वर्गो के कल्याण एवं उत्थान के लिए योजनायें बनाई है। उन्होंने कहा कि 15 माह की पूर्व सरकार ने जो योजनायें बंद कर दी गई थी। उन योजनाओं को पुनः शुरू किया गया है।गृह मंत्री डाॅ. मिश्र ने कह कि केन्द्र एवं प्रदेश सरकार ने गरीब, महिला, किसान, मजदूर को सामने रखकर योजनायें बनाई है। जिससे इन वर्गो को योजनाओं एवं कार्यक्रमों का लाभ मिल सके। राज्य सरकार ने बालिकाओं एवं महिलाओं के शैक्षणिक स्तर में सुधार लोन हेतु निःशुल्क पाठ्य पुस्तक, गणवेश वितरण, वाहर पढ़ने जाने हेतु निःशुल्क साईकिल बालिकाओं को प्रदाय करने के साथ छात्रवृत्ति भी प्रदाय की गई है।
गृह मंत्री डाॅ. मिश्र ने कहा कि दतिया का चहुमुखी विकास हो रहा है। इसलिए चारो दिशाओं में निर्माण और विकास कार्य दिखाई दे रहे है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में जिले में विकास निरंतर जारी रहे है। जिससे स्थानीय स्तर पर लोगों को रोजगार के लिए परेशान नहीं होना पड़ा। उन्होंने कहा कि कोरोना के दौरान गरीब परिवारों को निःशुल्क खाद्यान सहित दैनिक जरूरत की सामग्री भी लोगों को निःशुल्क प्रदाय की गई।कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष श्री सुरेनद्र बुद्यौलिया, नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री प्रशांत ढेंगुला, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री धीरू दांगी, नगर पालिका उपाध्यक्ष प्रतिनिधि श्री योगेश सक्सैना, जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री बृजेश यादव सर्वश्री सतीश यादव, जीतू कमरिया, गिन्नी राजा परमार, अतुल भूरे चैधरी, गोविन्द ज्ञानानी, रामबहादुर सिंह गुर्जर, क्रांति राय, श्रीमती शंकुतला जाटव, कलेक्टर श्री संजय कुमार, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री कमलेश भार्गव सहित अधिकारी व जनप्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।