Friday, December 5, 2025

”…खतरनाक, BJP माफी मांगे’, बिलकिस बानो केस में SC के फैसले पर बोले राहुल गांधी,ममता बनर्जी और असदुद्दीन ओवैसी…

image 115

Bilkis Bano Case Verdict: सुप्रीम कोर्ट ने बिलकिस बानो से गैंगरेप केस में दोषियों को सजा से छूट देने के फैसले को रद्द कर दिया. इसको लेकर कांग्रेस और टीएमसी ने बीजेपी पर निशाना साधा है.

Supreme Court On Bilkis Bano Case: सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार (8 जनवरी) को बिलकिस बानो को बड़ी राहत देते हुए गुजरात सरकार के फैसले को गलत करार दिया. कोर्ट ने 2002 के दंगों के दौरान बानो से गैंगरेप और उनके परिवार के सात सदस्यों की हत्या के मामले में 11 दोषियों को सजा से छूट देने के राज्य सरकार के फैसले को रद्द कर दिया. इसको लेकर ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने मांग की कि केंद्र और गुजरात की बीजेपी सरकार बानो से माफी मांगें. वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि न्याय की जीत हुई. साथ ही पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कोर्ट के फैसले का स्वागत किया. इसके अलावा अन्य विपक्षी दलों ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि इनका असली चेहरा सामने आ गया है. 

SUBSCRIBER THE YOUTOVE CHANNEL ——-https://youtu.be/RGK4qI7xzew?si=gdT8bkDITI8pUQJ3

image 111

बड़ी बातें- 1. जस्सिट बीवी नागरत्ना और जस्टिस उज्ज्वल भूइयां की बेंच ने दोषियों को दो हफ्ते के भीतर आत्मसमर्पण करने का निर्देश देते हुए कहा कि गुजरात सरकार का आदेश सही नहीं था. कोर्ट ने  कहा, ‘‘कानून के शासन का उल्लंघन हुआ है क्योंकि गुजरात सरकार ने उन अधिकारों का इस्तेमाल किया जो उसके पास नहीं थे और उसने अपनी शक्ति का दुरुपयोग किया. उस आधार पर भी सजा से माफी के आदेश को रद्द किया जाना चाहिए.’’

FOLLOW THE FACEBOOK PAGE——–https://www.facebook.com/thekhabardarnews?mibextid=ZbWKwL

2.तृणमूल कांग्रेस (TMC) की चीफ और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इसे लेकर कहा कि मैं इस साहसिक फैसले के लिए सुप्रीम कोर्ट की आभारी हूं.

 3. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि चुनावी फायदे के लिए न्याय की हत्या हुई. उन्होंने कहा, ”चुनावी फायदे के लिए न्याय की हत्या की प्रवृत्ति लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिए खतरनाक है. आज सुप्रीम कोर्ट के फैसले ने एक बार फिर देश को बता दिया कि अपराधियों का संरक्षक कौन है. बिलकिस बानो का अथक संघर्ष, अहंकारी बीजेपी सरकार के विरुद्ध न्याय की जीत का प्रतीक है.” वहीं प्रियंका गांधी ने कहा कि बीजेपी की सच्चाई सामने आ गई.

 4. कांग्रेस ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि इन्हें छुपने की जगह नहीं मिल रही. पार्टी की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा, ”बीजेपी ने जिस तरह बलात्कारियों को बचाने की प्रक्रिया अपनाई थी, अब उन्हें मुंह छिपाने की जगह नहीं मिल रही है. बीजेपी का असली चेहरा सामने आ गया है. जेल में रहते हुए भी इन सभी दोषियों को केंद्र और राज्य सरकार ने सहूलियत दे रखी, लेकिन पाप इतनी आसानी से ना निपटता है और ना ही आसानी से छिपता है.” उन्होंने बीजेपी से माफी मांगने को कहा. 

5. असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि मैं इस फैसले का स्वागत करता हूं. ओवैसी ने कहा, “गुजरात की बीजेपी सरकार और केंद्र की बीजेपी सरकार ने बिलकीस बानो के साथ सामूहिक बलात्कार और उसके परिवार के सदस्यों की हत्या के मामले में इन दोषियों को रिहा करने में मदद की है. यही वजह है, मैं मांग करता हूं कि गुजरात में बीजेपी सरकार और केंद्र में मोदी के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार को बिलकीस बानो से माफी मांगनी चाहिए. ”

6. आरजेडी ने हमला करते हुए कहा कि बीजेपी के लिए ये शर्म की बात है. आरजेडी नेता मृत्युंजय तिवारी ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए कहा, ”सुप्रीम कोर्ट का आदेश बीजेपी के लिए शर्म की बात है. बीजेपी का ये ही चरित्र है. बीजेपी को माफी मांगनी चाहिए. 

7. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरन की जेएमएम (JMM) ने भी बीजेपी पर हमला किया. जेएमएम की सांसद महुआ माजी ने कहा, ”इससे साफ होता है कि बीजेपी ने शक्ति का गलत इस्तेमाल किया. इससे बीजेपी का चेहरा साफ हो गया है.”

8. बिनकिस बानो गैंगरेप के समय 21 साल की थीं और पांच माह की गर्भवती थीं. रेप में शामिल सभी 11 दोषियों को गुजरात सरकार ने सजा में छूट देते हुए 15 अगस्त 2022 को रिहा कर दिया था. 

- Advertisement -
For You

आपका विचार ?

Live

How is my site?

This poll is for your feedback that matter to us

  • 75% 3 Vote
  • 25% 1 Vote
  • 0%
  • 0%
4 Votes . Left
Via WP Poll & Voting Contest Maker
Latest news
Live Scores