DABHOURA NEWS 25 मई को लटिहार मोड़ के मैदान में लक्ष्मण संवाद कार्यक्रम आयोजित

0
108

रेलवे स्टेशन का नाम बदलने जाने, पेयजल समस्या, राजस्व कंपनी नौजवानों को रोजगार मिलेगा बरदहा घाटी में टनल का निर्माण तथा हजारलिगी को पर्यटन स्थल बनाए जाने और जवां को विधानसभा क्षेत्र बनाए जाने जैसे ज्वलंत मुद्दों को लेकर 25 मई को जवां अंतर्गत लाटीयार मोड़ के मैदान में लक्ष्मण संवाद का आयोजन किया गया है कार्यक्रम की तैयारी व्यवस्था व प्रचार-प्रसार में जुटे स्थानीय समाजसेवी सतीश मिश्रा अमित जयसवाल ,राजेंद्र प्रताप सिंह राज सिंह, राम भगत यादव,राम कुशवाहासर्व श्री गुरुदत्त पांडे, चंद्रमणि मिश्रा, मुन्नीलाल कोल, सिद्धार्थ मिश्रा, हरीश तिवारी, आशीष पाटकर, फौजदार सिंह, रामकिशुन कोल, पन्नालाल तिवारी, रवि नारायण तिवारी, प्रीतम द्विवेदी, सुखनिधान मिश्रा, शीतला यादव, रेखा आदिवासी, श्रीनिवास द्विवेदी, छोटे यादव, बीपेंद सिंह, कन्हैया यादव, रामाधार विश्वकर्मा, अब्दुल खान, रफीक अहमद, जगजाहिर सोनी, अजीज मोहम्मद, रामप्रसाद कोल, राजू पयासी, बृजेंद्र सिंह, नीलेश गुप्ता, रावेंद्र साकेत, श्रीकांत मिश्रा, सुग्रीव चौधरी,लाला जनकहाई,संतोष द्विवेदी,राजेंद्र सिंह, रामयश पाण्डेय, संतोष द्विवेदी, पिंटू साहू, रामभुवन कुशवाहा, रामबहोर गुप्ता, नीरज गुप्ता, हरीश चंद्र गुप्ता, रामाधार साकेत, शंकर मिश्रा,भैयालाल मिश्रा, गजाधर द्विवेदी, बासुदेव सिंह, रामायण मिश्रा, बाल्मिक शुक्ला, सीताराम शर्मा, लक्ष्मण विश्वाकर्मा, ललोहर सिंह, अरुण कुमारचौहान,अशोक मिश्रा ,कालूराम तिवारी,भूपति तिवारी,मुरारी सिंह, सीतला प्रसाद तिवारी,संतकुमार मिश्रा, अपील करते हुए 25 मई दोपहर 2:00 बजे लटियार मोड़ के मैदान में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचने का क्षेत्रीय जनों से अपील किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here