रीवा। सूत्रों की माने तो जवा तहसील अंतर्गत थाना डभौरा बिना रोक-टोक विभिन्न प्रकार के नशीले पदार्थ धड़ल्ले के साथ बिक्री और परिवहन हो रहा है। जिन पर अंकुश लगा पानें में क्षेत्र के थाना प्रभारी फेल साबित हो रहे हैं। गोमती से लेकर गांव-गांव सरलता से विभिन्न प्रकार के अवैध एवं प्रतिबंधित नशीले पदार्थ बिक रही है बता दें जवा तहसील अंतर्गत थाना डाभौरा अंतर्गत अवैध रूप से देशी-अंग्रेजी शराब, गांजा, नशीली कफ सिरप,इत्यादि बड़े पैमाने में खपत हो रही है। जिसकी भनक शायद क्षेत्र के थाना प्रभारियों को नहीं है अथवा तेजी के साथ फल-फूल रहे इस नशे के व्यापार को अनदेखी किया जा रहा है। सूत्रों की माने तो थाना डभौरा कुछ पुलिस कर्मी इस अवैध व्यापार में अपनी सहभागिता अथवा मैनेजमेंट की भूमिका निभा रहे हैं। शायद यही कारण है कि इस अवैध नशे के कारोबार में गिरावट नहीं हो पा रहा है। जहां पान की गुमटियों से लेकर गांव गलियों में सरलता के साथ जोरों से बिक्री हो रहा है और क्षेत्र का युवा नशे के दलदल में फंस कर बर्बाद हो रहें है।