Dabhaura News: डभौरा में बनी पानी की टंकी शो पीस, बूंद बूंद पानी के लिए तरसते डभौरा वासी।

0
38

शिकायत पर पीएचई विभाग के द्वारा नही दिया जा रहा ध्यान। समाजसेवियों ने शासन प्रशासन से पानी सप्लाई कराने की मांग।
  डभौरा/
पीएचई विभाग जवा के निष्क्रियता के चलते एवं संबंधित ठेकेदारों के मनमानी रवैये से जवा एवं सिरमौर तहसील के ग्रामीण पानी के बूंद बूंद के लिए तरस रहे है लेकिन विभाग के एसडीओ आरके सिंह एवं कर्मचारी देवेंद्र पांडेय के द्वारा ध्यान नही दिया जा रहा है। इसी कड़ी में डभौरा में कई वर्षों से पानी की टंकी तो बनी हुई है लेकिन वो शो पीस है। इसी तरह से डभौरा सहित कई गांवों में नलजल योजना के तहत पाइप लाइन बिछाई गई है जो कागजो में संचालित है लेकिन उन पाइप लाइन से आज तक पानी नही निकला, न ही पानी की टंकी से पानी की सप्लाई हुई। बताया जाता है कि पीएचई विभाग के अधिकारियों एवं ठेकेदारों के मिली भगत से पूरे क्षेत्र में बड़ा खेल खेला जा रहा है। जिसके लिए समाजसेवी वैभवकुमार केशरवानी ने शासन प्रशासन से मांग की है कि नल जल योजना और पानी की टंकी से पानी सप्लाई करायी जाय ताकि इस भीषण गर्मी में लोगो को पानी मिल सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here