मध्यप्रदेश पुलिस की टैग लाइन देशभक्ति-जनसेवा को चरितार्थ करते हुए खाकी ने एक बार फिर साबित किया कि आमजनमानस की सुरक्षार्थ एवं हर विपदा व संकट के समय पुलिस सदैव आम लोगो के लिए संकटमोचन की भूमिका में नजर आएगी। ऐसा ही वाकया हुआ अतरैला थानाक्षेत्र के गड़ेहरा निवासी रामायण प्रसाद यादव के साथ हुआ।दरअसल विगत 5 फरवरी को रामायण प्रसाद यादव के पुत्र राजकिशोर यादव उम्र 32 वर्ष ने अपनी पत्नी को फोन पर बताया कि वो सूरत से घर आ रहा है लेकिन जब तय समय मे युवक घर नही पहुंचा तो परिजनों ने तलाश शुरू किया।फोन नम्बर भी बंद आने लगे,जगह-जगह सीसीटीवी फुटेज एकत्रित करने में जुटे,अपनी व्यथा लेकर थाना अतरैला की चौखट भी गए लेकिन यहां से भी परिजनों को दुत्कार कर भगा दिया गया।अनहोनी की आशंकाओं के बीच हताश-निराश परिजन 13 फरवरी को डभौरा पुलिस की शरण मे गए और डभौरा थाना के नवागत थानाप्रभारी ऋषभ बघेल ने परिजनों की पीड़ा एवं मानवीय सम्वेदनाओं को महसूस करते हुए उनकी गुमशुदगी कायम की।
परिजनों के लिए देवदूत बने डभौरा थानाप्रभारी ऋषभ बघेल ने मामले को पूरी गम्भीरता से लेते हुए ततपरता के साथ मोबाइल लोकेशन,सीडीआर एवं हरेक पहलुओं पर तेजी से कार्य शुरू किया अंततः 13 दिन के बाद थानाप्रभारी ऋषभ बघेल व उनकी टीम को सफलता हाथ लगी।गुम हुए युवक से पूंछतांछ एवं कागजी कार्यवाही पूर्ण करने के बाद पुलिस ने युवक को परिजनों के सुपुर्द कर दिया।इस कार्यवाही से तराई अंचल के लोगो मे पुलिस के विश्वास और गहरा हुआ व इसके साथ ही परिजनों ने पुलिस की पूरी टीम को बधाई एवं धन्यवाद ज्ञापित किया।उक्त पूरी कार्यवाही में उपनिरीक्षक ऋषभ बघेल,सउनि.वीरेंद्र कुमार वर्मन,प्र.आ. तुलसीदास, प्र.आ.सन्तोष सिंह, म.आ. पुष्पा सिंह,आ.अरविंद यादव, आ.मयंक सिंह, आ.मनोज पटेल की भूमिका सराहनीय रही।
Dabhaura News: गुम हुए युवक को पुलिस ने सकुशल किया दस्तयाब, परिजनों को किया सुपुर्द, परिजनों ने जताई प्रसन्नता,पुलिस के प्रति लोगो मे बढा विश्वास
- Advertisement -
For You
आपका विचार ?
Live
How is my site?
This poll is for your feedback that matter to us
Latest news
Live Scores






Total Users : 13156
Total views : 32004